जयपुर. राजस्थान के तमाम शहरों में आज रविवार (6 March 2022) को भी पेट्रोल-डीजल के दाम पिछले कुछ महीनों की ही तरह ही स्थिर हैं. राजधानी समेत राज्य के तमाम हिस्सों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि सूबे में अभी भी पेट्रोल 100 के पार ही है.
जानकार इसे चुनावी मौसम से भी जोड़कर देख रहे हैं. पिछले एकाध महीने से कीमत स्थिर बनी हुई है. बेतहाशा वृद्धि पर लोगों की नाराजगी और परेशानी को देखते हुए पहले केन्द्र और फिर राजस्थान सरकार (Gehlot Government) की ओर से टैक्स में कटौती करते हुए पेट्रोल और डीजल कीमत (Petrol and Diesel Price) से आमजन को राहत दी गई थी. हालांकि अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है.
पढ़ें- तीर्थ गुरु पुष्कर में चढ़ा फाग का रंग, होलिका दहन तक होंगे फाग उत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम
जयपुर में आज पेट्रोल 107.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.70 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है. बता दें कि दीपावली पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला उत्पाद शुल्क और वेट को कम कर दिया था जिससे तेल की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है.
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत :बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.
प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत : बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.