जयपुर. राजधानी का चार दिवारी क्षेत्र वो क्षेत्र कहा जाता है, जब कोई चीज कहीं नहीं मिलती, वो यहां मिलती है. यही वजह है कि लोग भी बड़ी संख्या में इसी क्षेत्र में खरीददारी करने आते हैं. लेकिन, वो खरीददारी भी किस काम की, जिससे आप की जान पर बन आए. जयपुर शहर के चार दिवारी क्षेत्र में ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया तो सामने आया कि ना लोग बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं और ना धारा 144 की पालना कर रहे हैं.
पढ़ें:Special : 20 हजार कैदियों पर कोरोना का ग्रहण...7 महीने से नहीं मिल पाए परिवार से
वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गहलोत सरकार ने 20 नंवबर की मध्य रात्रि से राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी है. 19 जनवरी की मध्य रात्रि तक ये आदेश लागू रहेगा. आदेश के तहत 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी. गृह विभाग के आदेश के अनुसार निर्वाचन प्रक्रियाओं, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों, चिकित्सा संस्थानों, राजकीय संस्थानों और शिक्षण संस्थानों में होने वाली परीक्षा को धारा 144 से मुक्त रखा गया है. लेकिन सरकार के इस आदेश के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं.