राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जिन ट्रेनों में हर साल 'नो रूम' की स्थिति...इन साल उनमें खाली पड़ी सीट - जयपुर न्यूज

प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. वहीं, त्योहारों पर भी कोरोना का असर साफ दिखाई दे रहा है. हर साल दीपावली के त्योहार पर ट्रेनों की बुकिंग की संख्या ज्यादा रहती थी, लेकिन इस बार बुकिंग पर भी कोरोना का असर दिखाई देने लगा है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
कोरोना का असर ट्रेनों की बुकिंग पर भी दे रहा दिखाई

By

Published : Sep 21, 2020, 5:12 PM IST

जयपुर. देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना के चलते संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसी के चलते हर साल घर पर त्योहार करने वाले लोग भी दीपावली पर अपने घर जाने का प्लान कम मना रहे हैं. हर साल दीपावली से 3 माह पहले ही ट्रेनों में इतनी बुकिंग हो जाती थी कि वेटिंग का टिकट भी मिलना मुश्किल हो जाता था, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल इसके विपरीत स्थिति देखने को मिल रही है.

कोरोना का असर ट्रेनों की बुकिंग पर भी दे रहा दिखाई

बता दें कि इस बार दीपावली का प्योहार 14 नवंबर को है और इससे ठीक पहले के दिनों के लिए मौजूदा स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू भी हुए कई दिन बीत चुके हैं. बावजूद इसके जयपुर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों में 10 से 12 नवंबर के लिए महज 40 फ़ीसदी सीटें ही बुक हुई हैं.

दरअसल, रेलवे इस बार अपने सिस्टम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसके चलते अभी अक्टूबर तक ट्रेनों के पहले की स्थिति में आने की कोई संभावना भी नहीं है. इस दौरान भी ट्रेनों की संख्या थोड़ी बहुत ही बढ़ाए जाने की संभावना है.

रेलवे प्रशासन कोरोना वायरस के चलते हर दिन ट्रेनों के संचालन में बदलाव को लेकर कोई ना कोई आदेश जारी कर रहा है. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर या दिसंबर के बाद जब रेलवे अपनी नई रणनीति के साथ ट्रांसपोर्टर के रूप में ट्रेन पटरी पर लाएगा, तब ही लोगों को पता चलेगा कि उनकी कई ट्रेनें तो अब पटरी पर आएंगी ही नही. इसके तहत कई ट्रेनों के ठहराव बंद हो चुके होंगे. तो कई के गंतव्य स्टेशन पर ट्रेन ही नहीं रुकेगी.

लगातार बढ़ाई जा रही स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि...

रेलवे बोर्ड फिलहाल स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग को आगे बढ़ रहा है. जयपुर से शुरू होने वाली दो और बाईपास होकर गुजरने वाली चार स्पेशल ट्रेनों में दिसंबर के पहले सप्ताह की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस बार नवंबर के दूसरे सप्ताह में दीपावली आएगी. हर साल इस ट्रेन में दीपावली के आस-पास के लिए नो रूम की स्थिति बनी हुई थी. इस बार काफी सीटें खाली है.

पढ़ें-नए कृषि कानून लाकर लोकतंत्र का गला घोंटा गया : डोटासरा

वहीं, मुंबई की ओर जाने के लिए तो मुंबई सुपरफास्ट में 200 से भी ज्यादा सीट खाली पड़ी हुई है. जबकि इससे पहले इस ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलने वाले को किस्मत का धनी भी बोला जाता था. गौरतलब है कि रेलवे ने पिछले साल त्योहार के सीजन के मद्देनजर डेढ़ सौ स्पेशल ट्रेन चलाई थी. मौजूदा ट्रेनों में तो बुकिंग पूरी हुई थी. इन तीनों में भी वेटिंग की स्थिति थी. लेकिन इस बार त्योहारी सीजन में रेलवे और स्पेशल ट्रेन चलाएगा या नहीं यह भी एक देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details