जयपुर. देशभर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना के चलते संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसी के चलते हर साल घर पर त्योहार करने वाले लोग भी दीपावली पर अपने घर जाने का प्लान कम मना रहे हैं. हर साल दीपावली से 3 माह पहले ही ट्रेनों में इतनी बुकिंग हो जाती थी कि वेटिंग का टिकट भी मिलना मुश्किल हो जाता था, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल इसके विपरीत स्थिति देखने को मिल रही है.
बता दें कि इस बार दीपावली का प्योहार 14 नवंबर को है और इससे ठीक पहले के दिनों के लिए मौजूदा स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू भी हुए कई दिन बीत चुके हैं. बावजूद इसके जयपुर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों में 10 से 12 नवंबर के लिए महज 40 फ़ीसदी सीटें ही बुक हुई हैं.
दरअसल, रेलवे इस बार अपने सिस्टम में बड़ा बदलाव करने की तैयारी में जुटा हुआ है. इसके चलते अभी अक्टूबर तक ट्रेनों के पहले की स्थिति में आने की कोई संभावना भी नहीं है. इस दौरान भी ट्रेनों की संख्या थोड़ी बहुत ही बढ़ाए जाने की संभावना है.
रेलवे प्रशासन कोरोना वायरस के चलते हर दिन ट्रेनों के संचालन में बदलाव को लेकर कोई ना कोई आदेश जारी कर रहा है. रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर या दिसंबर के बाद जब रेलवे अपनी नई रणनीति के साथ ट्रांसपोर्टर के रूप में ट्रेन पटरी पर लाएगा, तब ही लोगों को पता चलेगा कि उनकी कई ट्रेनें तो अब पटरी पर आएंगी ही नही. इसके तहत कई ट्रेनों के ठहराव बंद हो चुके होंगे. तो कई के गंतव्य स्टेशन पर ट्रेन ही नहीं रुकेगी.