राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पेंशनर्स और राज्य कर्मियों को होगी कैशलेस दवाओं की होम डिलीवरी...कॉनफैड बना नोडल एजेंसी

राज्य सरकार पेंशनर्स और राज्य कर्मियों को कैशलेस दवाओं की होम डिलीवरी कराएगी. इसके लिए आरजीएचएस योजना लागू की गई है.

आरजीएचएस योजना  दवाओं की होम डिलीवरी  पेंशनर्स व राज्यकर्मियों को दवा  कैशलेस दवा , RGHS Scheme  home delivery of medicines  Medicines to pensioners and state employees  cashless medicine
कैशलेस दवाओं की होम डिलीवरी

By

Published : Sep 3, 2021, 8:21 PM IST

जयपुर.राज्य सरकार की ओर से पेंशनर्स व राज्य कर्मियों को कैशलेस दवाइयों की डोर-स्टेप उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सीजीएचएस की तर्ज पर आरजीएचएस योजना लागू की गई है. योजना के क्रियान्वयन और डोर-स्टेप डिलीवरी के लिए कॉनफैड को स्टेट नोडल एजेंसी बनाया गया है.

सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि कॉनफैड दवाइयों की डोर-स्टेप डिलीवरी के लिए स्टेट लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइडर हॉयर करेगी. इस योजना के तहत ओपीडी की दवाइयों की सप्लाई कॉनफैड और भण्डार व क्रय-विक्रय सहकारी समितियों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में की जाएगी. पेंशनर्स व राज्य कर्मियों को एनएसी जारी नही होगी. केवल दवाइयां ही उपलब्ध कराई जाएगी.

पढ़ें:सुरक्षाचक्र में शिक्षण : स्कूल में बच्चों को कोरोना से बचाने का प्रयास, शिक्षा विभाग और प्रशासन के अधिकारी मैदान में

रजिस्ट्रार ने बताया कि प्रथम चरण में कॉनफैड, भण्डार व क्रय-विक्रय सहकारी समितियों की ओर से पेंशनर्स को दवाओं की होम डिलीवरी की जाएगी. दवाओं की इनवेंट्री से लेकर डिलीवरी व पेमेन्ट ऑनलाइन गेटवे के आधार पर होगी. डोर-स्टेप दवा सप्लाई की व्यवस्था सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. अग्रवाल ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती आईपीडी मरीजों (पेंशनर्स/राज्य कर्मियों) को भविष्य में दवाओं की सप्लाई 24 घंटे के मोड पर कॉनफैड, भंडार व केवीएसएस की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details