जयपुर. राजस्थान के 33 जिलों में 27 सरपंच और 1249 पंचों के उप चुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद सरपंच पद के लिए 69 उम्मीदवार और पंच के लिए 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं.
इन पदों के लिए 28 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं में 15 जून, 2021 तक रिक्त हुए पदों पर ग्राम पंचायतों में सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाए जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को सरपंच पद के लिए 27 ग्राम पंचायतों में 140 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. वहीं 1117 ग्राम पंचायतों में 1248 वार्ड पंचों के लिए 2176 उम्मीदवारों ने 2178 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए प्राप्त 140 नामांकन पत्रों में से संवीक्षा के बाद 138 आवेदन सही पाए गए. इनमें से 62 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये.