राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत उपचुनाव 2021: नाम वापसी और स्क्रूटनी के बाद सरपंच पद के लिए 69, पंच के लिए 624 उम्मीदवार मैदान में - राज्य निर्वाचन आयोग

22 सितंबर को सरपंच पद के लिए 27 ग्राम पंचायतों में 140 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. वहीं 1117 ग्राम पंचायतों में 1248 वार्ड पंचों के लिए 2176 उम्मीदवारों ने 2178 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए प्राप्त 140 नामांकन पत्रों में से संवीक्षा के बाद 138 आवेदन सही पाए गए. इनमें से 62 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये.

पंचायत उपचुनाव 2021
पंचायत उपचुनाव 2021

By

Published : Sep 24, 2021, 7:36 PM IST

जयपुर. राजस्थान के 33 जिलों में 27 सरपंच और 1249 पंचों के उप चुनाव में नामांकन पत्रों की संवीक्षा और नाम वापसी के बाद सरपंच पद के लिए 69 उम्मीदवार और पंच के लिए 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं.

इन पदों के लिए 28 सितंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी और सचिव चित्रा गुप्ता ने बताया कि आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं में 15 जून, 2021 तक रिक्त हुए पदों पर ग्राम पंचायतों में सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर उप चुनाव करवाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को सरपंच पद के लिए 27 ग्राम पंचायतों में 140 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. वहीं 1117 ग्राम पंचायतों में 1248 वार्ड पंचों के लिए 2176 उम्मीदवारों ने 2178 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. उन्होंने बताया कि सरपंच पद के लिए प्राप्त 140 नामांकन पत्रों में से संवीक्षा के बाद 138 आवेदन सही पाए गए. इनमें से 62 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये.

पढ़ें- सचिन पायलट ने फिर की राहुल गांधी और प्रियंका से मुलाकात...चर्चाओं के बीच बढ़ी हलचल

इसके पश्चात 7 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए. इस तरह 20 पंचायतों में सरपंच पद के लिए 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं. पंच पदों के लिए प्राप्त आवेदनों में से 2081 आवेदन सही पाए गए. इनमें से 509 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए गए. इन पंचायतों में 953 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इस तरह अब 276 पंच पदों के लिए 624 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं.

अब 28 सितंबर को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. मतदान समाप्ति के तुरंत बाद पंचायत मुख्यालयों पर मतगणना करवाई जाएगी. उपसरपंच का चुनाव 29 सितंबर को करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरपंच पद के उप चुनाव इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से एवं वार्ड पंचों के चुनाव मतपेटी के माध्यम से कराए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details