जयपुर. इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति राजस्थान के बैनर तले भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में प्रतिनिधि मण्डल ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिला. डिस्कॉम में इंटर ट्रांसफर नीति (Inter Discom Transfer Policy) को लेकर चल रहे आंदोलन से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया गया.
कर्मचारियों ने मंत्री को पिछला आश्वासन भी याद दिलाया और शिकायत की कि उसके मुताबिक भी कुछ नहीं हो पाया है. इससे कर्मचारियों की समस्या जस की तस बनी हुई है. शिकायतें सुनने के बाद मंत्री भंवर सिंह भाटी (Energy Minister Bhanwar Singh Bhati) ने मामले के तुरंत निपटान का भरोसा दिलाया है.
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आश्वासन दिया कि पूर्व में इस मांग को लेकर जो कमेटी का गठन हुआ था उसने अब तक क्या रिपोर्ट तैयार की इसकी जानकारी लेकर वे जल्द ही इस मामले में सकारात्मक निर्णय करेंगे. 21 जुलाई 2021 में जयपुर के जवाहर सर्किल पर इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर रैली निकाली थी.