जयपुर. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को दूसरे दिन भी संगठनात्मक बैठक और मंथन का दौर जारी रहेगा. सुबह करीब 11 बजे प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की बैठक होगी. बैठक को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर संबोधित करेंगे.
पढ़ें- रघु शर्मा BJP नेताओं को दोयम दर्जे का और मूर्ख कह रहे हैं, यही नेता 2023 में उनकी राजस्थान से विदाई का कारण बनेंगे: सतीश पूनिया
शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा था कि दो सीटों पर उपचुनाव और संगठन के कामकाज को लेकर पदाधिकारियों की बैठक में चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही पार्टी के आंदोलनों को लेकर भी बैठक में रणनीति तय की जाएगी. पार्टी में फेरबदल के सवाल पर सतीश पूनिया ने कहा कि जो अच्छा काम करेगा. उन्हें तरजीह दी जाएगी और भविष्य में भी संगठन में फेरबदल की जरूरत महसूस होगी तो फेरबदल किया जाएगा.
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और पथराव की घटना पर भड़की सियासत
वहीं, धरियावद और वल्लभनगर सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच अब छुटपुट हिंसा की खबरें भी आने लगी है. अब भाजपा ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और उनकी कार में तोड़फोड़ का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से इस संबंध में संज्ञान लेने की मांग की है.
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और कार में तोड़फोड़ का यह आरोप भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने लगाया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना प्रदेश में अशोक गहलोत के राज में बिगड़ती कानून व्यवस्था को प्रमाणित करती है. पूनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से भाजपा वल्लभनगर और धरियावद दोनों सीटें जीतेगी, ऐसा हमें विश्वास है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता इस प्रकार की घटनाओं से न रुकेंगे, न डरेंगे, पूरी मजबूती से जन विरोधी कांग्रेस सरकार का डटकर मुकाबला करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि वह इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें, जिससे निष्पक्ष उपचुनाव हो सके.