जयपुर. सर्व ब्राह्मण महासभा भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर हर वर्ष एक माह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती है, लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण सभी कार्यक्रमों को ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि 11 मई को हनुमान चालीसा पढ़ने और राम नाम जप का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जायेगा, जिसमें 2 लाख से अधिक लोग सम्मिलित होंगे.
मिश्रा ने बताया कि भारत समेत दुनिया के तमाम देश कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं. विशेषकर भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना महामारी से जूझ रहे दुनियाभर के लोगों को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत करने और मानसिक मजबूती के लिये 11 मई को भगवान परशुराम जयंती समारोह के अंतर्गत 50 से अधिक देशों के करीब 2 लाख श्रद्धालु हनुमान चालीसा का ऑनलाइन पाठ करेंगे. ये अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड बनेगा. इसके लिये झूम एप्प के माध्यम से अलग अलग ग्रुप बनाकर दुनिया के 50 देशों के 2 लाख लोगों को इसमें जोड़ा जा रहा है.