जयपुर. राजधानी में ऑनलाइन ठगी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. बदमाश नए-नए तरीकों से लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बना रहे हैं. जयपुर के सांगानेर थाना इलाके में एक व्यक्ति के बैंक खाते से 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है.
सांगानेर थाना इलाके में एक व्यक्ति को ऑनलाइन कस्टमर केयर पर कॉल करके एनईएफटी एक्टिवेट करवाना महंगा पड़ गया. व्यक्ति ने एनईएफटी एक्टिवेट करवाने के लिए ऑनलाइन कस्टमर केयर पर कॉल किया. जिसके बाद उसे कई निर्देश दिए गए जिनकी पालना करते हुए एनईएफटी एक्टिवेट करवाया, लेकिन दूसरे दिन ही बैंक खाते से 10 लाख रुपए निकाल लिए गए. मैसेज प्राप्त होने पर पीड़ित को ठगी का पता चला.
पुलिस के मुताबिक सांगानेर थाने में मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके पिता का प्रताप नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में खाता है. वो अपनी बेटी की दिल्ली यूनिवर्सिटी में फीस जमा करवाने के लिए एनईएफटी एक्टिवेट करने की कोशिश कर रहे थे. ऑनलाइन कस्टमर केयर पर कॉल करके एनईएफटी करने का प्रोसेस शुरू किया.
जिसके बाद ऑनलाइन कस्टमर केयर कॉल पर दिए गए निर्देशों की पालना करते हुए एनईएफटी एक्टिवेट करवाया, लेकिन 24 घंटे में एनईएफटी एक्टिवेट होने की बात कही गई. जिसके बाद बैंक खाते से 10 लाख रुपए रुपए डेबिट होने का मैसेज प्राप्त हुआ. मोबाइल पर मैसेज आने के बाद 10 लाख रुपए ठगी की वारदात का पता चला. जिसके बाद सांगानेर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल सांगानेर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पढ़ें-जयपुर: बिल जमा नहीं कराने पर बिजली विभाग सख्त, दिसंबर में 7593 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन
दार्जिलिंग ट्यूर पैकेज के नाम पर ठगी
राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना इलाके में दार्जिलिंग टूर पैकेज के नाम पर 2 लाख 03 हजार रुपए हड़पने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला पूजा पोद्दार ने वैशाली नगर थाने में रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला की रिपोर्ट के मुताबिक इजीरूम नाम की वेबसाइट के माध्यम से दार्जिलिंग टूर पैकेज लिया था, लेकिन कोरोना की वजह से टूर कैंसिल हो गया था. पीड़ित महिला की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के डायरेक्टर समेत चार लोगों से 2 लाख 03 हजार रुपए वापस मांगी गई, उन्होंने देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद थाने में रुपए हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल वैशाली नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.