राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोबाइल लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोबाइल-बाइक बरामद

जयपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की गई है. बता दें कि पुलिस ने 4 घंटे में ही आरोपी को दबोच लिया.

चोरी की मोबाइल-बाइक बरामद, Stolen mobile-bike recovered
चोरी की मोबाइल-बाइक बरामद

By

Published : May 31, 2021, 10:26 AM IST

जयपुर.शहर के गलता गेट थाना पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में आरोपी हरमेंद्र उर्फ मोंटी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की गई है. पुलिस ने 4 घंटे में ही आरोपी को दबोच लिया.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पीड़ित रामनरेश मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि किराए के मकान पर पैदल आ रहा था. पीछे से दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और पीछे से सिर पर हाथ की मार दी और हाथ में से मोबाइल छीन कर भाग गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया.

पढ़ें-पुरातत्व विभाग की प्राचीन बुर्ज पर कब्जा करने का प्रयास, कर्मचारियों पर फेंके गए पत्थर, सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस

एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता और एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा के निर्देशन में रामगंज थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज हो तकनीकी सहायता के आधार पर पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपी नशे की लत को पूरा करने के लिए जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी करके उस बाइक से राह चलते लोगों के मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम देता है. चोरी की गई बाइक का पेट्रोल खत्म होने पर उसको लावारिस हालत में छोड़कर भाग जाते हैं.

चोरी की गई मोबाइल को औने पौने दामों पर बेच देते हैं. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद किया है और वारदात के उपयोग में ली गई चोरी की बाइक को लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है.

पढ़ें-टोंक की नगर फोर्ट, सवाई माधोपुर की मित्रपुरा और नागौर की सांजू तहसील में क्रमोन्नत, CM Gehlot ने दी स्वीकृति

अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई

राजधानी जयपुर के गलता गेट थाना पुलिस ने देर रात संचालित अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध हुक्का बार संचालित करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हुक्का बार में प्रयोग किए गए उपकरण भी जब्त किए गए हैं. गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के मुताबिक बास बदनपुरा की फाजिल शाह कॉलोनी के मकान में दबिश देकर आरोपी उस्मान और गुलबेज को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपी अवैध रूप से हुक्का बार संचालित कर के लोगों को हुक्का पिला रहे थे. मौके पर मकान मालिक साजिद फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने मौके पर हुक्का पिलाने के प्रयोग में लिए गए हुक्का, तंबाकू फ्लेवर समेत अन्य उपकरण जब्त किए हैं. फिलहाल पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details