राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: व्यापारी का पैसों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हुआ आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी भी निरुद्ध

जयपुर की मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसके तहत एक व्यापारी का पैसों से भरा बैग चुराकर ले जाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

one accused arrested by jaipur police, फरार हुआ आरोपी को गिरफ्तार

By

Published : Nov 14, 2019, 10:41 AM IST

जयपुर. राजधानी की मुरलीपुरा थाना पुलिस एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक व्यापारी से सवा लाख रुपए से भरा हुआ बैग चुराकर ले जाने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है. इसके साथ ही एक नाबालिग साथी को भी निरुद्ध किया गया है.

व्यापारी से पैसे से भरे बैग लेकर फरार हुआ आरोपी को किया गया गिरफ्तार

पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे हुई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर आरोपी को चिन्हित किया और फिर स्पेशल टीम का गठन कर आरोपी को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसरा मुरलीपुरा थाना इलाके में 5 नवंबर को एक युवक दुकान से सामान लेने के बहाने आया और व्यापारी को अपनी बातों में उलझाए रखा. इसी बीच मौका पाकर उससे पैसों से भरा बैग चुरा कर फरार हो गया. जिसकी शिकायत पीड़ित व्यापारी ने मुरलीपुरा थाने में दर्ज कराई.

पढ़ें- किन्नर नीतू मौसी ने मिटा दी मजहबी दरार, एक ही मंडप से उठी हिन्दू और मुस्लिम बेटियों की डोली

पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे हुई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर आरोपी को चिन्हित किया. जिसके बाद स्पेशल टीम का गठन कर आरोपी की तलाश में दिल्ली, आगरा और फतेहपुर सीकरी में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. जिस पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र सिंह उर्फ राहुल उर्फ काना को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही आरोपी की निशानदेही पर एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लूटी गई राशि के 42 हजार रुपए नकद, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और स्कूटी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details