जयपुर. राजधानी जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में बुजुर्ग महिला से 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. बुजुर्ग महिला ने अपने गहने और कीमती सामान बेचकर रुपए जुटाए थे. बुजुर्ग महिला को झांसा देकर परिचित दंपती ने 22 लाख रुपए ठग (Jaipur Fraud Couple) लिए. पीड़ित ने अपने रुपए वापस मांगे, तो उसे धमकी दी गई. पीड़ित थाने पहुंचे तो रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. इसके बाद कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. कोर्ट से इस्तगासा के जरिए मामला दर्ज करवाया गया.
64 साल की मधु सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि खातीपुरा निवासी राजेंद्र कटारिया और उसकी पत्नी नीतू उनके परिचित (Thug Couple Of Jaipur) हैं. जरूरत पड़ने पर परिचित दंपती ने वर्ष 2013 में 30 लाख रुपए मांगे थे. बुजुर्ग ने अपने गहने और कीमती सामान बेचकर 22 लाख रुपए जुटाकर परिचित दंपति को दे दिए. रुपयों के लेन-देन की 100 रुपये के स्टांप पर लिखा पढ़ी करवाई गई और खाली चेक भी दिया गया था. इसमें 1 साल में राशि लौटाने की शर्त लिखी थी. महिला की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने 22 लाख रुपए के बदले जमीन का झांसा (Jaipur Bunty Babli Cheated Lakhs) दिया. मोजमाबाद में जमीन खरीदने का झांसा देकर 20 लाख रुपए में एक जमीन का सौदा तय किया गया. आरोपियों ने महिला के नाम जमीन की रजिस्ट्री करवाने का झांसा दिया. एक राजीनामा भी कर लिया गया था. इकरारनामे में दो लोगों के गवाह के तौर पर हस्ताक्षर भी करवाए गए.