जयपुर. हेरिटेज नगर निगम के गठन से लेकर अब तक (Jaipur Municipal Corporation Heritage Update) महज एक बोर्ड बैठक हुई है. बोर्ड बैठक कराने के लिए एक तिहाई से ज्यादा पार्षद पहले महापौर और फिर कमिश्नर को भी धारा 51 की उप धारा 1 के तहत नोटिस दे चुके हैं. लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी इस नोटिस पर संज्ञान नहीं लिए जाने के चलते अब बीजेपी पार्षद कोर्ट में रिट लगाने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी की वरिष्ठ पार्षद कुसुम यादव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, बोर्ड कांग्रेस का है, मेयर कांग्रेस की है. ऐसे में उन्होंने ठान लिया है कि मनमानी करेंगे और किसी भी तरह के नियम और कानून को नहीं मानेंगे.
लेकिन बीजेपी पार्षदों ने निश्चय किया है कि कांग्रेस कि सरकार को झुकाने के लिए बोर्ड मीटिंग कराएंगे और इसे लेकर कोर्ट में रिट लगाने के लिए सभी पेपर तैयार कर लिए गए हैं. इस संबंध में संगठन से भी चर्चा की जा रही है. जल्द कोर्ट के जरिए बोर्ड मीटिंग करवाई जाएगी. इससे कांग्रेस सरकार और महापौर को ये सबक मिलेगा कि कानून से बड़ा कोई नहीं होता. उन्होंने कहा कि महापौर को डर है कि जैसे ही बोर्ड मीटिंग होगी तो बोर्ड में बीजेपी का बहुमत हो जाएगा. क्योंकि कांग्रेस ने निर्दलीय पार्षदों को झूठे आश्वासन देकर अपनी तरफ किया था.
कुसुम यादव ने कहा कि समितियों का गठन भी अब तक नहीं हुआ है. ऐसे में ये पार्षद कांग्रेस और मुनेश गुर्जर के खिलाफ हैं. वहीं, अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अधिकारियों को बहुत ज्यादा छूट दी जाती है, ताकि येन केन प्रकारेण वो अपना फायदा कर सकें. दो बोर्ड बनने से भी अधिकारियों पर से अंकुश खत्म हुआ है.