Corona Update: राजस्थान में 35 नए मामले, कुल संख्या 301 - jaipur corona update
प्रदेश भर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं राजधानी जयपुर की स्थिति और अधिक भयानक हो गई है. यहांं पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 पहुंच गया. वहीं सोमवार को अबतक 35 मामले आए है, जिसमें 8 जयपुर के हैं. जिसके बाद कुल मामले 301 तक पहुंच गए हैं.
राजस्थान कोरोना पॉजिटिव अपडेट
By
Published : Apr 6, 2020, 10:05 PM IST
जयपुर.राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर दिन लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस लगभग बेकाबू हो गया है. जयपुर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 पहुंच गया है, वहीं प्रदेश में अब तक 301 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
कुछ समय पहले भीलवाड़ा जिले में कोरोना वायरस फैलने के चलते हड़कंप मचा था, उसके बाद अब राजधानी जयपुर में कोरोना लगभग बेकाबू हो चुका है और प्रशासन स्थिति संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके बाद यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है.
वहीं सोमवार को प्रदेश भर में कोरोनावायरस के 35 नए मामले के सामने आ चुके हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 288 पहुंच चुका हैय प्रदेश में सोमवार को दौसा,डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, जोधपुर और कोटा से नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अतिरिक्त ईरान से लाए गए 2 भारतीय भी पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को सबसे अधिक मामले जयपुर(8) देखने को मिले हैं.
प्रदेश भर में कोरोना वायरस के आंकड़े इस प्रकार है-