राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: राजस्थान में 35 नए मामले, कुल संख्या 301 - jaipur corona update

प्रदेश भर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं राजधानी जयपुर की स्थिति और अधिक भयानक हो गई है. यहांं पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 पहुंच गया. वहीं सोमवार को अबतक 35 मामले आए है, जिसमें 8 जयपुर के हैं. जिसके बाद कुल मामले 301 तक पहुंच गए हैं.

राजस्थान कोरोना की खबर, covid 19,  corona positive in rajasthan
राजस्थान कोरोना पॉजिटिव अपडेट

By

Published : Apr 6, 2020, 10:05 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर दिन लगातार बढ़ोतरी हो रही है. खासकर राजधानी जयपुर में कोरोना वायरस लगभग बेकाबू हो गया है. जयपुर में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 100 पहुंच गया है, वहीं प्रदेश में अब तक 301 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.

कुछ समय पहले भीलवाड़ा जिले में कोरोना वायरस फैलने के चलते हड़कंप मचा था, उसके बाद अब राजधानी जयपुर में कोरोना लगभग बेकाबू हो चुका है और प्रशासन स्थिति संभालने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसके बाद यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है.

ये पढ़ेंःकोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नागौर के बासनी में लगा कर्फ्यू, WHO की टीम ने किया दौरा

वहीं सोमवार को प्रदेश भर में कोरोनावायरस के 35 नए मामले के सामने आ चुके हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 288 पहुंच चुका हैय प्रदेश में सोमवार को दौसा,डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनू, जोधपुर और कोटा से नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अतिरिक्त ईरान से लाए गए 2 भारतीय भी पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार को सबसे अधिक मामले जयपुर(8) देखने को मिले हैं.

प्रदेश भर में कोरोना वायरस के आंकड़े इस प्रकार है-

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज
जिलाकोरोना पॉजिटिव मरीज
जयपुर 100
अजमेर 5
अलवर 5
बांसवाड़ा 2
भरतपुर 5
भीलवाड़ा 27
बीकानेर 11
चूरू 10
दौसा 6
धौलपुर 1
डूंगरपुर 5
जैसलमेर 1
जोधपुर 21
झुंझुनू 23
करौली 1
पाली 2
सीकर 1
उदयपुर 4
प्रतापगढ़ 1
नागौर 2
कोटा 10
टोंक 20

ये पढ़ेंःकोटा में एक दिन में सामने आए 10 कोरोना पॉजिटिव, 1 की मौत

विदेश से आए कोरोना संक्रमित मरीज
देशकोरोना पॉजिटिव मरीज
ईरान 35 (भारतीय)
इटली 2 (विदेशी)

ये पढ़ेंःपूर्व मंत्री ने जताई कोरोना संक्रमण को योजनाबद्ध तरीके से फैलाए जाने की आशंका

प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज
प्रदेश में मरीज 264
विदेश से आए मरीज 37
कुल 301

ABOUT THE AUTHOR

...view details