राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को NSUI कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को रविवार शाम को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. एनएसयूआई कार्यकर्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर इकट्ठा हुए और मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया.

NSUI activists paid tribute,  Jaipur News
NSUI कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 5, 2021, 12:02 AM IST

जयपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के हमले में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को रविवार शाम को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. एनएसयूआई कार्यकर्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर इकट्ठा हुए और मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में 22 जवान शहीद, शाह ने बीच में रद्द किया असम दौरा

इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस तरह की घटनाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाए. इसके साथ ही उन्होंने शहीद जवानों को नमन किया और उनके परिजनों के प्रति संवेदना भी जताई. एनएसयूआई कार्यकर्ता राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर इकट्ठा हुए और मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलवादियों के साथ मुठभेड़ में 20 से ज्यादा जवान शहीद हुए हैं. जबकि 30 से ज्यादा जवान इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता रमेश भाटी, अमरदीप परिहार, रोहिताश मीणा, संजय सिद्ध, रितु बराला, मालिराम यादव और डॉ. हीरालाल मीणा आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details