राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

JP नड्डा के काफिले को NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

जयपुर दौरे पर आए जेपी नड्डा का गुबाली नगरी में गजब का स्वागत तो हुआ. लेकिन एक जगह उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने रामबाग सर्किल से होकर गुजर रहे नड्डा के काफिले को काले झंडे दिखाए. हालांकि, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया.

jaipur latest news  JP Nadda  जयपुर की लेटेस्ट न्यूज  एनएसयूआई कार्यकर्ता  कृषि कानून का विरोध  जयपुर लेटेस्ट न्यूज  काले झंडे  Black flag  Opposition to agricultural law  NSUI worker
NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

By

Published : Mar 2, 2021, 4:43 PM IST

जयपुर.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) का भले ही जयपुर एयरपोर्ट से लेकर बिरला सभागार तक भव्य स्वागत हुआ हो. लेकिन इस दौरान एक जगह नड्डा को विरोध का सामना भी करना पड़ा. नड्डा को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए.

NSUI के कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

बता दें कि जेपी नड्डा का काफिला रामबाग सर्किल से होकर गुजर रहा था. इसी दौरान एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को काले झंडे दिखाए. हालांकि, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रदर्शन कर रहे इन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

यह भी पढ़ें:जेपी नड्डा बीजेपी के अंतर कलह सुलझाने तो पहुंचे, किसानों से मिलने नहीं: खाचरियावास

नड्डा के काफिले को काले झंडे दिखाने वाले एनएसयूआई के कार्यकर्ता इक्का-दुक्का ही थे, लेकिन काफिले के बीच में पहुंचकर उन्होंने काले झंडे दिखाए. एनएसयूआई से जुड़े इन प्रदर्शनकारियों का कहना था कि देश का किसान केंद्र कृषि कानून का विरोध कर रहा है. लेकिन, सत्तारूढ़ बीजेपी किसानों की मांग नहीं सुन रही प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय कृषि कानून को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details