राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजरी माफिया को लेकर एक बार फिर भाजपा के निशाने पर प्रदेश सरकार, अब राजेंद्र राठौड़ ने किया ट्वीट

अवैध खनन और बजरी माफिया से जुड़ी वारदातों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के बाद उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राठौड़ ने ट्वीट के जरिए कहा कि बजरी माफिया के धंधे में बाधक बनने वालों पर यह जानलेवा हमला करने में भी चूक नहीं कर रहे. वहीं प्रशासन भी इस मामले में लाचार दिख रहा है.

rajasthan news, राजेन्द्र राठौड़ का ट्वीट
बजरी माफिया को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने किया ट्वीट

By

Published : Jan 22, 2021, 2:36 PM IST

जयपुर.प्रदेश में बजरी के अवैध खनन और बजरी माफिया से जुड़ी वारदातों को लेकर एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के बाद उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

पढ़ें:नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने लिखा CM गहलोत को पत्र, आशा सहयोगिनियों को लेकर उठाई मांग

राठौड़ ने ट्वीट के जरिए कहा कि राज्य में एसडीएम और पुलिस पर हमला करने की घटना इस बात का प्रमाण है कि अब आतंक का पर्याय बन चुके इन बेखौफ बजरी माफिया में कानून व्यवस्था का कोई भी डर नहीं है. उन्होंने कहा कि बजरी माफिया के धंधे में बाधक बनने वालों पर यह जानलेवा हमला करने में भी चूक नहीं कर रहे. वहीं प्रशासन भी इस मामले में लाचार दिख रहा है.

पढ़ें:दौसा घूस कांड मामले में दलाल नीरज की रिमांड अवधि पूरी, IPS अग्रवाल को नोटिस भेजने के लिए अधिकारियों की मंत्रणा

राठौड़ के अनुसार ऐसे दुस्साहस कि ये घटना पहली नहीं है, इससे पहले भी कई बार पुलिस और अन्य अधिकारियों के साथ हमले की घटनाएं हो चुकी है. राठौड़ ने लिखा कि बेखौफ बजरी माफिया अवैध खनन करते है. वाहनों को लेकर जाते हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन चुप्पी साधे रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details