जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपने क्षेत्राधिकार में आने वाली सवारी गाड़ियों में बढ़ती चेन पुलिंग की घटनाओं को गंभीरता से लिया है. इससे अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग करने वाले यात्रियों पर नजर रखकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस विशेष अभियान के तहत अक्टूबर महीने में 271 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनसे 51 हजार 975 रुपए का जुर्माना भी वसूला जा चुका है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के सुरक्षा बलों ने कार्रवाई करते हुए ट्रेन में अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग की घटनाओं को ध्यान में रखकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है और अनाधिकृत रूप से चेन पुलिंग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर अक्टूबर महीने में 134 व्यक्तियों को पकड़ कर उन पर रेलवे अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई है. पकड़े गए व्यक्तियों को कोर्ट में पेश किया गया और उनसे 51 हजार 975 रुपए का जुर्माना भी वसूला जा चुका है. वहीं, 137 व्यक्तियों के विरुद्ध मामले की जांच चल रही है.