जयपुर. प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार से उम्मदीवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. पहले चरण की 3847 ग्राम पंचायतों में 1करोड़ 27 लाख 621 के करीब मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. वहीं 17 जनवरी को मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रथम चरण के मतदान के लिए बुधवार को पहले चरण के लिए उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. लोकसूचना जारी होने के साथ ही 3847 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के प्रथम चरण की चुनाव की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई. उम्मीदवार 8 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेंगे.
वहीं नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 9 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से होगी . 9 जनवरी को ही 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी. नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरंत पश्चात चुनाव प्रतीकों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा.