जयपुर.नगर निगम चुनावों के लिए नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अब तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने का सिलसिला तक शुरू नहीं किया. आलम यह है कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज के 100 और ग्रेटर नगर निगम के 150 वार्डों के लिए करीब 3000 आवेदन पत्र आने के बावजूद उनमें से किसी भी वार्ड का प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया. संभवत 15 अक्टूबर देर शाम तक भाजपा अपनी पहली सूची जारी कर सकती है.
टिकट की कतार में हजारो कार्यकर्ता इस बार दोनों ही राजनीतिक दलों को प्रत्याशी चयन के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाया. यही कारण है कि हर वार्ड में 10 से 15 दावेदार टिकट की चाहत में आला नेताओं के घर और कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में इन आवेदकों में से जिताऊ का चयन करना और उसमें सबकी सहमति भी लेना बीजेपी के लिए थोड़ा मुश्किलों भरा काम है.
यह भी पढ़ें:आरयू के 147 शिक्षकों का प्रोबेशन पीरियड बढ़ाने के फैसले पर बवाल
हर वार्ड में आवेदकों की कतार
जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर में कुल 250 वार्ड हैं और हर वार्ड में भाजपा के 10 से 15 कार्यकर्ता टिकट की कतार में हैं. मंडल अध्यक्ष से लेकर स्थानीय भाजपा विधायक और विधायक प्रत्याशी के साथ ही शेर अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष तक टिकट चाहने वालों ने अपने अपने आवेदन दिए हैं. मंडल से जयपुर शहर अध्यक्ष तक पहुंचे आवेदन पत्रों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच चुकी है. अब इन पर मंथन का दौर भी चल रहा है और इसमें आम जनप्रतिनिधियों की सहमति भी जुटाई जा रही है. संभवत मंडल वाइज प्रत्याशियों के नामों की घोषणा 15 अक्टूबर देर शाम से शुरू हो जाएगी, जो नामांकन की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर अलसुबह तक जारी रहेगी.