राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

No Honking Campaign के बावजूद जयपुर में बेवजह हॉर्न बजा रहे वाहन चालक

जयपुर शहर में 29 सितंबर से नो हॉकिंग अभियान की शुरुआत की गई थी. अभियान को चलते 1 महीने से भी अधिक समय हो चुका है लेकिन राजधानी के वाहन चालक अपनी आदत से मजबूर नजर आ रहे हैं.

By

Published : Nov 7, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Nov 7, 2021, 10:55 PM IST

No Honking Campaign
No Honking Campaign

जयपुर. राजधानी की सड़कों पर चलने वाले दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहन के हॉर्न से जो शोर उत्पन्न होता है वह हर आयु वर्ग के लोगों के लिए बेहद खतरनाक है. जिसे देखते हुए जयपुर पुलिस ने वाहन चालकों को समझाने के लिए 29 सितंबर से नो हॉकिंग अभियान की शुरुआत की.

अभियान को शुरू हुए 1 महीने से भी अधिक का समय हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी राजधानी के वाहन चालक अपनी आदत से मजबूर नजर आ रहे हैं. अभियान को लेकर जब ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया और राजधानी के चार अलग-अलग चौराहों पर पहुंची तो पहले की तुलना में स्थिति में कुछ सुधार नजर आया, लेकिन अनेक वाहन चालक बेवजह हॉर्न बजाकर वाहनों को दौड़ाते हुए नजर आए.

जयपुर में No Honking Campaign की पड़ताल

गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा : न ट्रैफिक, न जाम फिर भी तेज हॉर्न

रियलिटी चेक करने के लिए जब ईटीवी भारत के टीम जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के सामने स्थित गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा पहुंची तो वहां छोटे से लेकर बड़े वाहनों तक के चालक बेवजह हॉर्न बजाते हुए नजर आए. जबकि चौराहे पर चारों तरफ ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद थे जो बड़ी आसानी से ट्रैफिक का संचालन करा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद भी आदत से मजबूर वाहन चालक रेड लाइट पर खड़े होकर और ग्रीनलाइट होने तक बेवजह हॉर्न बजाते नजर आए जिसके चलते नॉइज पॉल्यूशन उत्पन्न हो रहा था.

चौमूं हाउस सर्किल : ध्वनि प्रदूषण

ईटीवी भारत की टीम जब रियलिटी चेक करने के लिए चौमूं हाउस सर्किल पहुंची तो वहां भी वाहन चालकों के लगातार हॉर्न बजाने के चलते नॉइज पॉल्यूशन पाया गया. सर्किल पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात थे और बड़े आराम से यातायात का संचालन हो रहा था. लेकिन इसके बावजूद भी ग्रीन सिगनल होने पर वाहन चालक बेवजह हॉर्न बजाते हुए पाए गए. सर्किल से गुजरने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसों के चालक भी हॉर्न बजा रहे थे, जिसके चलते काफी शोर उत्पन्न हो रहा था.

पढ़ें- जयपुर : मेंटेनेंस के अभाव में ट्रांसपोर्ट लाइफ लाइन ही बन रही जान पर भारी

बाइस गोदाम सर्किल : सहकार मार्ग पर भी नॉइज पॉल्यूशन

ईटीवी भारत की टीम जब रियलिटी चेक करने 22 गोदाम सर्किल से सहकार मार्ग की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुंची तो वहां पर भी चालकों के बेवजह हॉर्न बजाने के चलते काफी नॉइज पॉल्यूशन पाया गया. सहकार भवन के नीचे से गुजरने वाले वाहन चालक लगातार हॉर्न बजा रहे थे, जिसके चलते अंडर ब्रिज में हॉर्न की आवाज काफी गूंज रही थी. जिसके चलते काफी शोर वहां पर उत्पन्न हो रहा था. हालांकि पहले की तुलना में सहकार भवन के नीचे नॉइज पॉल्यूशन थोड़ा कम पाया गया.

जयपुर में बेवजह हॉर्न बजाते हैं वाहन चालक

स्टेच्यू सर्किल : वही ढाक के तीन पात

ईटीवी भारत की टीम रियलिटी चेक करने के लिए जब स्टेच्यू सर्किल पहुंची तो वहां पर भी नॉइज पॉल्यूशन पाया गया. हालांकि सर्किल पर ट्रैफिक का फ्लो काफी सामान्य था लेकिन इसके बावजूद भी वहां से गुजरने वाले वाहन चालक तेजी से निकलने की होड़ के चलते हॉर्न बजाकर नॉइज पॉल्यूशन उत्पन्न करते हुए पाए गए.

ईटीवी भारत के जयपुर शहर के चार प्रमुख चौराहों पर किए गए रियलिटी चेक में यह बात सामने आई है कि जयपुर पुलिस को नो हॉन्किंग अभियान के तहत अभी बहुत काम करना बाकी है और साथ ही वाहन चालकों पर सख्ती करने की भी बेहद आवश्यकता है.

Last Updated : Nov 7, 2021, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details