राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान को आज मिलेंगी सौगातें, 18 हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे नितिन गडकरी - राजस्थान में सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान को बुधवार को 18 हाईवे प्रोजेक्ट्स की सौगात देने जा रहे हैं. गडकरी आज दोपहर 12:00 बजे वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.

highway projects in Rajasthan, राजस्थान में सड़क परियोजनाएं
18 हाईवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे नितिन गडकरी

By

Published : Dec 24, 2020, 8:49 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 9:01 AM IST

जयपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान को बुधवार को 18 हाईवे प्रोजेक्ट्स की सौगात देने जा रहे हैं. गडकरी आज दोपहर 12:00 बजे वर्चुअल माध्यम से प्रदेश की 18 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके लिए बकायदा खुद गडकरी ने प्रदेश के सांसदों को पत्र लिखकर कार्यक्रम से जुड़ने का आग्रह भी किया है.

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी प्रदेश के 821 किलोमीटर और 6427 करोड़ की 11 परियोजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही करीब 1913 करोड़ की 305 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. कार्यक्रम में परियोजनाओं से जुड़े प्रदेश के दो केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद और विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है.

इन परियोजनाओं का होगा ऑनलाइन लोकार्पणः

उन्नाव से सांडेराव और तनोट तक की सामरिक रूप से महत्वपूर्ण परियोजना शामिल है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान की रोड कनेक्टिविटी को बढ़ाने वाली परियोजना, जयपुर रिंग रोड के अजमेर रोड पर बनने वाले क्लोवरलीफ. एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर और सीजीएम एम के जैन की मानें तो लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम के लिए संबंधित जिला मुख्यालय पर बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है.

पढ़ेंःसांसद निहालचंद मेघवाल ने की इस कद्दावर नेता की भाजपा में घर वापसी की मांग, सतीश पूनिया को लिखा पत्र

ऑनलाइन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी प्रदेश के सांसद और विधायकों से भी मुखातिब होंगे. खुद गडकरी ने पत्र लिखकर योजनाओं से संबंधित केंद्रीय मंत्री विधायकों को आमंत्रित किया है. ऐसे में अब नए साल पर गडकरी की ओर से किए जा रहे हैं इस लोकार्पण को केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी सौगात भी मानी जा रही है.

गडकरी किस-किस प्रोजेक्ट की सौगात देने जा रहे हैं, यहां देखेंः

  • मकराना से भांकरोटा तक सिक्स लेन रिंग रोड बैलेंस का लोकार्पण
  • 46.40 किलोमीटर लंबे जयपुर रिंग रोड कार्य का लोकार्पण
  • प्रोजेक्ट पर कुल 1216 पॉइंट 67 करोड़ रुपए आया खर्च
  • जयपुर दौसा जिले का कुछ भाग प्रोजेक्ट क्षेत्र में शामिल
  • फोरलेन दौसा लालसोट कोथून एनएच 11a एक्सटेंशन का लोकार्पण
  • 83 पॉइंट 45 किलोमीटर के प्रोजेक्ट पर 881 करोड़ रुपए हुए खर्च
  • दोसा सवाई माधोपुर टोंक और जयपुर जिला प्रोजेक्ट में शामिल
  • भारतमाला योजना के तहत पश्चिमी राजस्थान की प्रोजेक्ट का लोकार्पण
  • मुनाबाव सुंदरा म्याजलार धन्ना सुतार घोटारू तनोट प्रथम चरण का लोकार्पण
  • 273 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट पर हुए 1684 करोड़ रुपए खर्च
  • भारत-पाक सरहद पर बसे गांव हाईवे से होंगे कनेक्ट
  • भारतीय सेना के लिए भी सामरिक रूप से अहम है यह प्रोजेक्ट
  • बाड़मेर जालौर के एन एच प्रोजेक्ट का लोकार्पण
  • बावड़ी कला सर्पा सत्तासर और सात से गांधव पैकेज का लोकार्पण
  • 196 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट पर हुए 1134 करोड़ रुपए खर्च
  • कोटा दरा एनएच 12 के पैकेज का लोकार्पण
  • 34 पॉइंट 33 किलोमीटर के प्रोजेक्ट पर हुए 621 पॉइंट 46 करोड खर्च
  • प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच बढ़ेगी कनेक्टिविटी
  • बालोतरा से मोकलसर तक के पैकेज का लोकार्पण
  • 90 किलोमीटर की प्रोजेक्ट पर हुए 474 करोड़ रुपए खर्च
  • राजगढ़ हरियाणा बॉर्डर nh709 एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का लोकार्पण
  • 54 पॉइंट 68 किलोमीटर के प्रोजेक्ट पर 164 करोड़ रुपए हुए खर्च
  • चूरू और झुंझुनूं जिले प्रोजेक्ट में शामिल
  • वाधवाना बांसवाड़ा प्रोजेक्ट का लोकार्पण
  • 22 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट पर 97 करोड़ हुए खर्च
  • 19 पॉइंट 225 किलोमीटर के प्रोजेक्ट पर हुए 155 पॉइंट 76 करोड़ खर्च
  • रिंग रोड पर दो क्लोवरलीफ निर्माण का शिलान्यास करेंगे नितिन गडकरी
  • क्लोवरलीफ निर्माण पर 154 करोड़ रुपए होंगे खर्च
  • नागौर बीकानेर एनएचके बैलेंस वर्क का शिलान्यास 75 किलोमीटर की प्रोजेक्ट पर 370 करोड़ रुपए होंगे खर्च
  • ब्यावर आसींद सेक्शन का रिहैबिलिटेशन और अपग्रेडेशन कार्य का शिलान्यास
  • 44 किलोमीटर की प्रोजेक्ट पर 217 करोड़ों के खर्च
Last Updated : Dec 24, 2020, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details