जयपुर.नवरात्र की शुरुआत के साथ ही जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वाड ने शहर की महिलाओं को उनकी शक्ति का एहसास कराने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. नवरात्रों के प्रत्येक 9 दिन निर्भया स्क्वाड की ओर से महिलाओं व बालिकाओं के लिए अलग-अलग तरह के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसके तहत महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों व कानूनों के बारे में जानकारी दी जाएगी.
इसके साथ ही महिलाओं को सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया जाएगा. वहीं निर्भया स्क्वाड की अलग-अलग टीम पूरे शहर में अलग-अलग इलाकों में जाकर महिलाओं से बातचीत भी करेंगी. एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बताया कि नवरात्रों का त्यौहार मां की शक्ति का त्यौहार है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजधानी की प्रत्येक नारी को उसकी शक्ति का एहसास कराने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.