जयपुर. राजधानी जयपुर की वैशाली नगर थाना पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए का सट्टा (betting on IPL match) लगाते 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 16 लैपटॉप, दो एलईडी, 9 मोबाइल फोन और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. वैशाली नगर थाना पुलिस ने डीएसटी पश्चिम टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने वैशाली नगर के एक मकान में छापा मारकर आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा लगाते आरोपियों को दबोच लिया.
आरोपी मकान को किराए पर लेकर लैपटॉप और मोबाइल से इंटरनेट के जरिए अलग-अलग आईडी से क्रिकेट मैच पर लोगों को हार जीत पर दांव लगाकर सट्टे की खाईवाली कर रहे थे. पुलिस ने मामले में पश्चिम बंगाल निवासी प्रवीण हिम्मत, हरियाणा निवासी काली सचदेवा, हरियाणा निवासी अक्षय चावला, हरियाणा निवासी श्रवण कुमार, हरियाणा सिरसा निवासी रवि कुमार, हरियाणा निवासी सागर वर्मा, पंजाब निवासी हरपिंदर सिंह, हरियाणा निवासी धीरज फुटेला और अमृतसर पंजाब निवासी मानव मधान को गिरफ्तार किया है.