जयपुर. जयपुर-दिल्ली हाइवे पर सफर करना महंगा हो गया है. एनएचएआई की ओर से जयपुर-दिल्ली हाइवे पर टोल दरों में बढ़ोतरी की गई (NHI hikes toll rates on Jaipur Delhi highway) है. जयपुर-दिल्ली हाइवे पर दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल पर नई दरें बुधवार रात 12 बजे यानी 1 सितंबर से लागू होंगी. एनएचआई ने 10-15 प्रतिशत तक टोल बढ़ाया है. टोल दरों में बढ़ोतरी होने से जयपुर-दिल्ली की यात्रा करने वाले वाहनों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा. इससे पहले 1 जुलाई से अजमेर, आगरा रोड पर टोल दरों में वृद्धि की गई थी.
जयपुर-दिल्ली हाइवे पर जयपुर से दिल्ली तक दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर 3 टोल प्लाजा है. तीनों टोल प्लाजा से निकलने वाले सभी वाहनों पर टोल दरों में वृद्धि की गई है. सभी वाहनों की श्रेणियों में दर वृद्धि की गई है. दैनिक पास की दरों में भी परिवर्तन किया गया है. मनोहरपुर टोल प्लाजा की बात की जाए तो यहां पर कार और जीप की सिंगल यानी एक साइड 65 रुपये से बढ़ाकर 75 रुपये और डबल यानी दोनों तरफ 100 रुपये से बढ़ाकर 115 रुपये टोल दरें की गई है. मंथली पास की दरों को 1990 रुपए से बढ़ाकर 2250 रुपए किया गया है. वहीं, एलसीवी वाहनों के लिए सिंगल साइड 115 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये किया गया है. डबल साइड 175 रुपये से बढ़ाकर 195 रुपये किया गया है. वहीं मंथली पास 3485 रुपए से बढ़ाकर 3940 रुपये किया गया है. ट्रक और बस के लिए सिंगल साइड 230 रुपये से बढ़ाकर 265 रुपये किया गया है और डबल साइड 350 रुपये से बढ़ाकर 395 रुपये किया गया है. वहीं मंथली पास 6970 रुपये से बढ़ाकर 7875 रुपये किया गया है. एमएवी वाहनों के लिए सिंगल साइड 375 रुपये से बढ़ाकर 420 रुपये और डबल साइड 560 रुपये से बढ़ाकर 635 रुपये किया गया है. वहीं मंथली पास 11200 रुपये से बढ़ाकर 12655 रुपये किया गया है.
पढ़ें:Bus Accident in Kota: टायर फटने से हाईवे पर पलटी बस, एक दर्जन यात्री चोटिल... दो की हालत गंभीर
शाहजहांपुर टोल प्लाजा की दर: शाहजहांपुर टोल प्लाजा की बात की जाए तो कार-जीप की टोल दरें सिंगल साइड 140 रुपये से बढ़ाकर 155 रुपये और डबल साइड 205 रुपये से बढ़ाकर 235 रुपये की गई है. मंथली पास की दरें 4150 रपये से बढ़ाकर 4690 रुपये की गई है. एलसीवी वाहनों के लिए टोल दरें सिंगल साइड 240 रुपये से बढ़ाकर 275 रुपये और डबल साइड 365 रुपये से बढ़ाकर 410 रुपये की गई है. वहीं मंथली पास की दरें 7260 रुपये से बढ़ाकर 8205 रुपये की गई है. ट्रक- बस के लिए टोल दरें सिंगल साइड 485 रुपये से बढ़ाकर 545 रुपये और डबल साइड 725 रुपये से बढ़ाकर 820 रुपये की गई है. मासिक पास की दरें 14520 रुपये से बढ़ाकर 16410 रुपये की गई है. एमएवी वाहनों के लिए सिंगल साइड टोल दरें 780 रुपये से बढ़ाकर 880 रुपये की गई है और डबल साइड 1165 रुपए से बढ़ाकर 1320 रुपये की गई है. मासिक पास की दरें 23340 रुपये से बढ़ाकर 26370 रुपये की गई है.
दौलतपुरा टोल प्लाजा:दौलतपुरा टोल प्लाजा पर कार-जीप की टोल दरों में सिंगल साइड 55 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये और डबल साइड 85 रुपये से बढ़ाकर 95 रुपये की गई है. मासिक पास की दरें 1675 रुपये से बढ़ाकर 1890 रुपये की गई है. एलसीवी वाहनों के लिए सिंगल साइड 100 से बढ़ाकर 110 रुपये और डबल साइड 145 रुपये से बढ़ाकर 165 रुपये की गई है. मासिक पास की दरें 2925 रुपए से बढ़ाकर 3310 रुपये की गई है. बस-ट्रक के लिए सिंगल 195 रुपये से बढ़ाकर 220 रुपये और डबल साइड 295 रुपये से बढ़ाकर 330 रुपये की गई है. मासिक पास की दरें 5855 रुपये से बढ़ाकर 6615 रुपये की गई है. एमएवी वाहनों के लिए टोल दरें सिंगल साइड 315 रुपये से बढ़ाकर 355 रुपये और 10470 रुपये से बढ़ाकर 530 रुपये की गई है. मासिक पास की दरें 9410 रुपये से बढ़ाकर 10630 रुपये की गई है. एनएचएआई की ओर से की गई टोल दरों में बढ़ोतरी से वाहन चालकों पर भार बढ़ जाएगा. हालांकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह गड्ढे होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. कई बार हाइवे पर इन गड्ढों की वजह से हादसे भी और हो जाते हैं.