आज आएगें बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजे
बिहार में आज 243 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आएगें. इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. सभी मतगणनास्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. राज्य में मतगणना के लिए 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां आज मतों की गिनती की जाएगी.
11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे
देश के 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर संपन्न हुए उपचुनाव के परिणाम आज आएंगे. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के नतीजों पर सबकी नजर रहेगी. सिंधिया समर्थक 25 विधायकों के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी.
नगर निकाय चुनाव : आज प्रदेश के 6 नगर निगम में होगी महापौर के लिए वोटिंग
निगम चुनाव में आए नतीजों के बाद अब प्रदेश की 6 निगमों के महापौर पद के लिए आज वोटिंग होगी जिसके बाद आज शाम को ही नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. नतीजों को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां अपना-अपना बोर्ड बनाने का दावा करती हुई नजर आ रही है.
आज राजस्थान के 10 हजार शिक्षक शहीद स्मारक पर देंगे धरना
फोरम ऑफ प्राइवेट स्कूल ऑफ राजस्थान लगातार सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद सरकार द्वारा राजस्थान के 50 हजार निजी विद्यालयों और उनमें कार्यरत 11 लाख शिक्षकों की कथित अनदेखी की जा रही है.
आज होगी राजस्थान कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर के 6 हजार 310 पदों पर भर्ती परीक्षा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राज्य स्वास्थ्य समिति), राजस्थान के अंतर्गत सब हेल्थ सेंटर-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 6,310 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन आज किया जाएगा