जयपुर.भाजपा विधायक और पूर्व महापौर रहे अशोक लाहोटी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर पाक विस्थापित शरणार्थियों को राशन देने की घोषणा करके भूलने का आरोप लगाया है. लाहोटी के अनुसार वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच सरकार की विभिन्न योजनाओं से महरूम पाक विस्थापित परिवारों को प्रदेश सरकार ने 9 अप्रैल को सूखा राशन प्रदान करने की घोषणा की थी. लेकिन वो घोषणा महज घोषणा बनकर रह गई.
लाहोटी ने कहा ये पाक विस्थापित परिवार भी इस देश का अभिन्न अंग हैं, जिन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता. इसलिए राज्य सरकार को चाहिए कि वो अपने राजधर्म की पालना निष्पक्षता से करे. इससे पहले सोमवार को लाहोटी ने अपने संसाधनों से मानसरोवर, गोविंदपुरा और पृथ्वीराज नगर क्षेत्र में रहने वाले करीब 200 पाक विस्थापित परिवारों को 10 दिन का सूखे राशन के पैकेट वितरण करवाए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.