राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नव पदोन्नत ASI के पदस्थापन आदेश जारी, जयपुर ग्रामीण SP ने जारी की सूची - जयपुर ग्रामीण पुलिस

जयपुर ग्रामीण पुलिस में नव पदोन्नत एएसआई के पदस्थापना आदेश जारी किए गए हैं. जिसके तहत ASI को रिजर्व पुलिस लाइन से सीधे जयपुर ग्रामीण के अलग-अलग थानों में पदस्थापित किया गया है.

posting of ASI in Jaipur, Jaipur Rural Police
नव पदोन्नत ASI के पदस्थापन आदेश जारी

By

Published : Jul 7, 2020, 10:57 PM IST

जयपुर. जयपुर ग्रामीण पुलिस में नव पदोन्नत एएसआई के पदस्थापना आदेश जारी हो चुके हैं. पदस्थापना आदेश में 43 ASI का पदस्थापना किया गया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने इसकी सूची जारी की है. नव पदोन्नत एएसआई के पदस्थापना आदेश में ASI को रिजर्व पुलिस लाइन से सीधे जयपुर ग्रामीण के अलग-अलग थानों में पदस्थापन हुआ है.

नव पदोन्नत ASI के पदस्थापन आदेश जारी

पढ़ें-राजस्थान में मृत्युभोज पर सख्ती के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी

इसमें एएसआई की ओर से खुद की प्रार्थना और प्रशासकीय आधार पर पोस्टिंग मिली है. कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण के आदेश की लिस्ट में किन-किन के नाम हैं, आप भी देखिए...

1. अमर सिंह, थाना पनियाला

2. अशोक कुमार, थाना कोटपूतली

3. बलवान सिंह, चौकी रेनवाल मांजी, थाना फागी

4. भंवरलाल, थाना दूदू

5. दयाराम, थाना शाहपुरा

6. देशराज, थाना फागी

7. धर्मेंद्र कुमार, थाना सामोद

8. दुलाराम, थाना फुलेरा

9. गिरधारी लाल, चौकी जालसू थाना कालाडेरा

10. गुलाबचंद, थाना अमरसर

11. हजारी राम, थाना शाहपुरा

12. हरिराम, थाना जमवारामगढ़

13. जगदीश प्रसाद, फुलेरा थाना

14. कैलाश चंद, थाना फागी

15. जगपाल सिंह, व्रत्त कार्यालय सांभर

16. कैलाश चंद, थाना फागी

17. कालूराम, थाना शाहपुरा

18. लक्ष्मण सिंह, थाना मनोहरपुर

19. लेखराज, थाना जोबनेर

20. मनोहर लाल, थाना नरैना

21. नवल किशोर, थाना मनोहरपुर

22. राजकुमार, थाना सरुण्ड

23. राजेंद्र प्रसाद, थाना दूदू

24. रामनिवास, थाना पनियाला

25. रामपाल, थाना शाहपुरा

26. रामफूल, थाना जमवारामगढ़

27. राम सिंह, थाना शाहपुरा

28. रामअवतार थाना कालाडेरा

29. रतन सिंह, थाना विराटनगर

30. रामअवतार, थाना नरैना

31. सांवरमल, थाना विराटनगर

32. रामावतार, थाना सरुण्ड

33. सतवीर सिंह, थाना प्रागपुरा

34. शंभू दयाल, थाना नरैना

35. शंकरलाल, थाना जोबनेर

36. श्यामसुंदर, थाना प्रागपुरा

37. सोहनलाल, थाना गोविंदगढ़

38. सुभाष चंद, थाना सामोद

39. सोहनलाल, थाना शाहपुरा

40. सूरजमल, थाना गोविंदगढ़

41. सुरेश चंद, थाना कोटपूतली

42. सुरेश कुमार, थाना जमवारामगढ़

43. मेहरसिंह को प्रागपुरा थाने से रिजर्व पुलिस लाइन भेजा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details