जयपुर. जयपुर ग्रामीण पुलिस में नव पदोन्नत एएसआई के पदस्थापना आदेश जारी हो चुके हैं. पदस्थापना आदेश में 43 ASI का पदस्थापना किया गया है. जयपुर ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने इसकी सूची जारी की है. नव पदोन्नत एएसआई के पदस्थापना आदेश में ASI को रिजर्व पुलिस लाइन से सीधे जयपुर ग्रामीण के अलग-अलग थानों में पदस्थापन हुआ है.
पढ़ें-राजस्थान में मृत्युभोज पर सख्ती के लिए पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी
इसमें एएसआई की ओर से खुद की प्रार्थना और प्रशासकीय आधार पर पोस्टिंग मिली है. कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण के आदेश की लिस्ट में किन-किन के नाम हैं, आप भी देखिए...
1. अमर सिंह, थाना पनियाला
2. अशोक कुमार, थाना कोटपूतली
3. बलवान सिंह, चौकी रेनवाल मांजी, थाना फागी
4. भंवरलाल, थाना दूदू
5. दयाराम, थाना शाहपुरा
6. देशराज, थाना फागी
7. धर्मेंद्र कुमार, थाना सामोद
8. दुलाराम, थाना फुलेरा
9. गिरधारी लाल, चौकी जालसू थाना कालाडेरा
10. गुलाबचंद, थाना अमरसर
11. हजारी राम, थाना शाहपुरा
12. हरिराम, थाना जमवारामगढ़
13. जगदीश प्रसाद, फुलेरा थाना
14. कैलाश चंद, थाना फागी
15. जगपाल सिंह, व्रत्त कार्यालय सांभर
16. कैलाश चंद, थाना फागी
17. कालूराम, थाना शाहपुरा
18. लक्ष्मण सिंह, थाना मनोहरपुर
19. लेखराज, थाना जोबनेर
20. मनोहर लाल, थाना नरैना