जयपुर.राजधानी जयपुर में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वाकया सामने आया है. सोमवार देररात परकोटे में कलयुगी मां-बाप ने एक नवजात को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर उनियारों के रास्ते में फेंक दिया. कट्टे में बंद करके फेंके गए नवजात को गली के आवारा श्वानों ने बुरी तरह जखमी कर दिया.
इस दौरान उनियारों के रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों को कट्टे के अंदर से नवजात के रोने की आवाज आई. उन्होंने पत्थर मारकर श्वानों को भगाया और देखा कि कट्टे में खून से लथपथ एक नवजात को बंद करके फेंका गया है. जिसकी नाल भी लटकी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से राहगीरों ने नवजात को गणगौरी अस्पताल पहुंचाया जहां नवजात की स्थिति बेहद नाजुक होने पर उसे जेके लोन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.