राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कट्टे में बंद कर नवजात को फेंका, श्वानों के काटने से हुई मौत - जयपुर में नवजात को फैंका

जयपुर के परकोटे में सोमवार देर रात किसी ने एक नवजात को कट्टे में बंद कर उनियारों के रास्ते में फेंक दिया. जिसकी श्वानों के काटने से मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, जिनकी तलाश की जा रही है.

Newborn death in jaipur, जयपुर न्यूज, new born baby
नवजात को फैंका

By

Published : Nov 18, 2020, 10:29 AM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में एक बार फिर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक वाकया सामने आया है. सोमवार देररात परकोटे में कलयुगी मां-बाप ने एक नवजात को प्लास्टिक के कट्टे में डालकर उनियारों के रास्ते में फेंक दिया. कट्टे में बंद करके फेंके गए नवजात को गली के आवारा श्वानों ने बुरी तरह जखमी कर दिया.

इस दौरान उनियारों के रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों को कट्टे के अंदर से नवजात के रोने की आवाज आई. उन्होंने पत्थर मारकर श्वानों को भगाया और देखा कि कट्टे में खून से लथपथ एक नवजात को बंद करके फेंका गया है. जिसकी नाल भी लटकी हुई है. स्थानीय लोगों की मदद से राहगीरों ने नवजात को गणगौरी अस्पताल पहुंचाया जहां नवजात की स्थिति बेहद नाजुक होने पर उसे जेके लोन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

ये पढ़ें:दौसा जेल से बंदी फरार, जेल प्रशासन के हाथ पांव फूले

इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और नवजात को लेकर जेके लोन अस्पताल पहुंचे. जेके लोन में नवजात को बचाने के चिकित्सकों ने काफी प्रयास किए लेकिन काफी खून बह जाने के चलते नवजात का शरीर नीला पड़ गया और उसने दम तोड़ दिया. चिकित्सकों के अनुसार नवजात का जन्म घटना से कुछ घंटे पहले ही होना पाया गया है.

नवजात की नाल के साथ प्लेसेंटा भी लगा हुआ पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस उनियारों के रास्ते में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर आरोपी मां-बाप का सुराग जुटाने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details