जयपुर.जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि निर्वाचन पंजीकरण नियम के तहत 12 प्रपत्रों 1, 2, 2ए, 3, 6, 7, 8, 11, 11ए, 11बी, 18 और 19 में संशोधन किए गए है. 1 अगस्त से ईआरओ नेट और इससे जुड़ी आईटी एप्लीकेशन नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल, वोटर हेल्पलाइन एप और गरुड़ा एप में नए आवेदन प्रपत्र और प्रक्रिया उपलब्ध होगी. वर्तमान में उपलब्ध सभी मतदाता पंजीकरण फार्म 31 जुलाई तक ही मान्य रहेंगे (New Registration Forms for Voters).
वर्ष में रहेगी चार अर्हता तिथियां: जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नए संशोधन के बाद अब निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने के लिए अर्हता तिथि (qualifying date) एक जनवरी के स्थान पर वर्ष में चार तिथियां निर्धारित की हैं (Rajasthan Voters Registration). वर्ष में चार तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर अर्हता तिथि निर्धारित की गई है. आयोग की ओर से मतदाताओं के पंजीकरण के लिए काम आने वाले मुख्य प्रपत्र 6, 7 एवं 8 में संशोधित प्रपत्र-6 अब केवल नए मतदाताओं कें पंजीकरण (Registration For New Voters) के लिए दिया गया है तथा इसमें एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानान्तरण के लिए आवेदन के प्रावधान को हटाकर संशोधित प्रपत्र 8 में शामिल किया गया है.
अनाथ व्यक्ति के प्रकरणों में कानूनी अभिभावक का विवरण अब रिश्तेदारों के विवरण के अन्तर्गत दिए जा सकने का संशोधन भी इस प्रपत्र में किया गया है. जन्म और निवास के प्रमाण के लिए दस्तावेज निर्धारित किए गए है ताकि प्रपत्रों का निपटारा तुरंत हो सके. प्रवासी मतदान के पंजीकरण के लिए आयोग ने निर्धारित फार्म 6 ए में कोई संशोधन नहीं किया है. प्रपत्र-7 में मतदाता सूची में नाम के लिए मृत्यु प्रमाण-पत्र संलग्न करने का प्रावधान किया गया है.