जयपुर.राजस्थान रोडवेज पिछले कई सालों से घाटे में चल रही है. ऐसे में रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं अब रोडवेज की बसें शहर या कस्बे के बाई पास होकर नहीं निकलेगी. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने सभी एक्सप्रेस बसों को 24 घंटे बस अड्डे से होकर गुजरने के लिए पाबंद कर दिया है. सभी बसें उस स्थिति में भी बस अड्डों पर जाएगी, जब बसों में कोई सवारी उस जगह की नहीं होगी या बस अड्डों में ऐसे कोई सवारी नहीं मिलेगी.
बता दें कि इसको लेकर बस डिपो के चीफ मैनेजर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखेंगे और दिन के समय बस का रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज भी होगा. ऐसे में अब यदि किसी चालक ने नियमों का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने का प्रावधान रोडवेज ने बनाया है. वहीं रोडवेज प्रशासन के चेयरमैन रवि श्रीवास्तव का कहना है कि अब रोडवेज के सभी बसें बस अड्डों से होकर गुजरेगी, बाईपास से नहीं जाएंगी. यह सिस्टम लागू भी हो गया है. इससे सवारियां भी ज्यादा मिलेगी और रोडवेज के राजस्व में भी इजाफा होगा.
पढ़ें- व्यक्तिगत और मंत्री के रूप में भी जनसंख्या नियंत्रण कानून के पक्ष में: उदयलाल आंजना