जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए चिरंजीवी योजना का दायरा बड़ा (New Health Benefit Packages added in Chiranjeevi Yojana) दिया है. प्रदेश में अब कॉकलियर इम्प्लांट, बोनमैरो ट्रांसप्लांट, ऑर्गन ट्रांसप्लांट, ब्लड, प्लेट्लेट्स एवं प्लाज्मा ट्रांसफ्यूजन और लिम्ब प्रोस्थेसिस (बोन कैंसर) जैसी जटिल स्वास्थ्य सेवाएं भी निशुल्क उपलब्ध हो (New free health benefit packages in Chiranjeevi Yojana) सकेंगी.
बजट घोषणा पूरी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में की गई घोषणा को पूरा करते हुए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में इन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नवीन पैकेज जोड़े जाने की मंजूरी दी है. इस पर राज्य सरकार प्रतिवर्ष करीब 200 करोड़ रूपये अतिरिक्त व्यय करेगी. बता दें कि राज्य सरकार ने आमजन को इलाज के खर्च से चिंता मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की थी. मुख्यमंत्री ने इस वर्ष बजट में योजना के तहत सालाना बीमा कवरेज 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया है. इसके साथ ही इन जटिल स्वास्थ्य सेवाओं के नवीन पैकेज जोड़े जाने से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.