जयपुर. राजस्थान में अब सरकारी स्कूलों के नए सत्र की शुरुआत अप्रैल से होने जा रही है और अगले सेशन में राजस्थान में किताबों का स्वरूप भी बदलने जा रहा है. अब राजस्थान में NCERT की किताबें पढ़ाई जाएंगी. जिसके लिए प्रदेश के शिक्षा महकमे को दिल्ली से परमिशन भी मिल चुकी है और उसकी फीस भी शिक्षा विभाग ने जमा करवा दी है.
बता दें, कि राजस्थान के लिए सिलेबस तैयार हो चुका है और आगामी 1 सप्ताह में यह नई किताबें छप कर पाठ्यपुस्तक मंडल में पहुंच जाएंगी. जिन्हें स्कूलों में भिजवा दिया जाएगा. एनसीईआरटी को राजस्थान में आरसीआरटी का नाम दिया गया है. वहीं कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक की किताबों का भी पुनरीक्षण का काम प्रदेश में पूरा हो चुका है.