जयपुर. एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजिकल फिजिक्स विभाग की ओर से दो दिवसीय भारतीय रेडियोग्राफर्स और रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है. सेमिनार के उद्घाटन सत्र में चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
'एडवांसेज इन रेडिएशन टेक्नोलॉजी: शेपिंग द फ्यूचर ऑफ मॉडर्न हेल्थ केयर' थीम पर आयोजित हो रही इस सेमिनार में देश भर के करीब 500 रेडियोलॉजिस्ट हिस्सा ले रहे हैं. सेमिनार में रेडिएशन टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतरीन उपचार की प्रक्रिया पर चर्चा की जा रही है.
इस दौरान एईआरबी मुंबई के डायरेक्टर डॉ एयू सुनावने ने बताया कि रेडिएशन के बढ़ते उपयोग को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 1999 में सभी राज्यों को विकिरण सुरक्षा निदेशालय की स्थापना करने की सिफारिश की थी. जिसकी पालना अभी तक केरल, मिजोरम, आंध्र प्रदेश, मेघालय सहित 8 से 9 राज्यों ने ही की है. इसी के साथ सुनावने ने बताया कि रेडिएशन मशीनों को संचालित करने के लिए पहले मशीन का लाइसेंस जरूरी होने के निर्देश दिए हैं.