जयपुर.कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थल पर 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद अब प्रदेश भर के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. लेकिन वन विभाग के चीफ वार्डन ने सेंचुरी बंद के नहीं बल्कि सावधानी बरतने के आदेश निकाले.
जिसके बाद वन मंत्री सुखराम बिश्नोई के आदेश पर चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन अरिंदम तोमर ने मंगलवार देर रात रणथंभौर, सरिस्का सहित सभी नेशनल पार्क, बायोलॉजिकल पार्क और अभयारण्यों को बंद करने के आदेश जारी किए. प्रदेश भर के सभी नेशनल पार्क और जंगल सफारी में बुकिंग रद्द करने के आदेश जारी किए गए हैं.
रणथंभौर नेशनल पार्क, सरिस्का, झालाना, नाहरगढ़ सहित प्रदेश भर के सभी जंगल सफारी और बायोलॉजिकल पार्क को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं. प्रदेश के सभी वन्य जीव अभ्यारण में पर्यटकों के लिए जंगल सफारी पर 31 मार्च तक रोक लगा दी.