जयपुर.कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए सहकारी उपभोक्ता संघ ने आमजन को सस्ती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले एन-95 और सर्जिकल मास्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का निर्णय किया है. उपभोक्ता संघ की ओर से एन-95 मास्क मात्र 20 रुपए प्रति नग और 3 लेयर सर्जिकल मास्क को मात्र 3 रुपए प्रति नग उपलब्ध कराया गया है. यह जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी.
उपभोक्ता संघ ने आमजन को दी राहत, N-95 मास्क 20 रुपए और सर्जिकल मास्क 3 रुपए में होगा उपलब्ध - Rajasthan News
प्रदेश में उपभोक्ता संघ ने आमजन को राहत दी है. उपभोक्ता संघ की ओर से एन-95 मास्क 20 रुपए प्रति नग और 3 लेयर सर्जिकल मास्क 3 रुपए प्रति नग उपलब्ध कराया जाएगा.
आंजना ने बताया कि कोरोना से बचाव ही उपचार है. इसके लिए उच्च गुणवत्ता का मास्क पहने और दो गज की दूरी बनाए रखें. उन्होंने कहा कि बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें और जब तक जरूरी न हो घर से बाहर न निकलें और राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.
उपभोक्ता संघ के प्रशासक और रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानन्द अग्रवाल ने बताया कि उपभोक्ता संघ की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे मास्क भारतीय मानकों के साथ-साथ यूरोपियन और अमेरिकी मानकों के अधीन मान्य है. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता का मास्क लगाना जरूरी है. एन-95 मास्क 5 विभिन्न रंगों में और सर्जिकल मास्क 2 रंगों में उपलब्ध कराए गए हैं ताकि व्यक्ति अपनी पसंद के रंग के अनुसार मास्क पहन सके.
उपभोक्ता संघ के प्रबंध निदेशक वीके वर्मा ने बताया कि कोरोना के विरूद्ध जंग में मास्क हमारे लिए ढाल का काम करता है. इसके लिए जरूरी है कि मास्क कोविड-19 वायरस को हमारे श्वसन तंत्र में पहुंचने से रोक दे. उन्होंने बताया कि एन-95 मास्क 5 लेयर का है जो 0.3 माइक्रोन तक छोटे वायरस को रोक देने में सक्षम है.