जयपुर.राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जीवन से जुड़े सुरक्षा उपायों और सरकारी प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त हो गई है. गृह विभाग ने अब नगरीय निकायों के अधिकारियों को अध्यादेश के प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जुर्माने लगाने की कार्रवाई करने के लिए अधिकृत कर दिया है.
ये पढ़ें:RTO कार्यालय में आज से बनने शुरू हुए लाइसेंस...
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य के नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका के अधिकारी अब राजस्थान महामारी ऑर्डिनेंस के सेक्शन 4 में दिए प्रावधानों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर सकेंगे. हालांकि यह साफ किया गया है कि रेवेन्यू इंस्पेक्टर रैंक से निम्न श्रेणी के कार्मिक यह कार्रवाई नहीं कर सकेंगे.