जयपुर.छात्र संघ चुनाव के चलते अब सितंबर माह के पहले सप्ताह में होगी एम्पैट परीक्षा. क्योंकि एम्पैट के कन्वीनर प्रो. दीपक भटनागर को छात्र संघ चुनाव के इलेक्शन ऑफिसर की भी जिम्मेदारी दी गई है. भटनागर ने बताया कि इलेक्शन ऑफीसर की जिम्मेदारी मिलने से अब सितंबर माह में एम्पैट की परीक्षा करवाई जाएगी. नहीं तो परीक्षा को अगस्त के अंत में करवाने की योजना थी.
पीएचडी के लिए यूनिवर्सिटी ने 8 अगस्त तक आवेदन मांगे थे. लेकिन परीक्षा में देरी की जा रही है. कन्वीनर ने बताया कि पीएचडी के लिए अब तक 6, 20 सीटों पर 6 हजार 300 आवेदन आ चुके हैं. सीट्स को बढ़ाने के लिए सिंडिकेट में प्रस्ताव रखा गया है. अब जैसे ही सिंडिकेट के मिनिट्स पास होंगे, तब पता चल पाएगा कि कितनी सीटों पर स्वीकृति मिली है. उन्होंने बताया कि 8 विषय के आवेदन सितंबर माह में लिए जाएंगे, जिसकी अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी.