राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव के चलते सितंबर में होगा MPAT एग्जाम

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र, पीएचडी के लिए 2 साल से इंतजार कर रहे थे. यूनिवर्सिटी ने आवेदन तो मांग लिये थे, लेकिन छात्र संघ चुनाव के कारण एमपैट परीक्षा का समय बढ़ाकर सितंबर महीने में कर दिया गया है.

mpat exam will be held in september, student union elections, सितंबर में होगा MPAT एग्जाम

By

Published : Aug 12, 2019, 6:42 PM IST

जयपुर.छात्र संघ चुनाव के चलते अब सितंबर माह के पहले सप्ताह में होगी एम्पैट परीक्षा. क्योंकि एम्पैट के कन्वीनर प्रो. दीपक भटनागर को छात्र संघ चुनाव के इलेक्शन ऑफिसर की भी जिम्मेदारी दी गई है. भटनागर ने बताया कि इलेक्शन ऑफीसर की जिम्मेदारी मिलने से अब सितंबर माह में एम्पैट की परीक्षा करवाई जाएगी. नहीं तो परीक्षा को अगस्त के अंत में करवाने की योजना थी.

छात्र संघ चुनाव के चलते सितंबर में होगा MPAT एग्जाम

पीएचडी के लिए यूनिवर्सिटी ने 8 अगस्त तक आवेदन मांगे थे. लेकिन परीक्षा में देरी की जा रही है. कन्वीनर ने बताया कि पीएचडी के लिए अब तक 6, 20 सीटों पर 6 हजार 300 आवेदन आ चुके हैं. सीट्स को बढ़ाने के लिए सिंडिकेट में प्रस्ताव रखा गया है. अब जैसे ही सिंडिकेट के मिनिट्स पास होंगे, तब पता चल पाएगा कि कितनी सीटों पर स्वीकृति मिली है. उन्होंने बताया कि 8 विषय के आवेदन सितंबर माह में लिए जाएंगे, जिसकी अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः NEET काउंसलिंग के बाद भी मेडिकल कॉलेजों में 700 सीटें खाली...छात्रों-अभिभावकों ने दी कोर्ट में जाने की चेतावनी

MPET में विदेशी छात्रों की रुचि कम
यूनिवर्सिटी ने विदेशी छात्रों को शोध के लिए इस साल फीस में भारी कटौती की थी. इसके बावजूद विदेशी छात्रों ने रुचि नहीं दिखाई. इस साल विदेशी छात्रों के लिए पीएचडी के लिए 56 हजार तक और यूजी, पीजी के लिए 35 हजार तक फीस कम की गई थी. आईसीसीआर से यूनिवर्सिटी को विदेशी छात्रों के 15 आवेदन ही मिले हैं. उनमें 7 बीटेक के हैं, जिनकी जानकारी टेक्निकल यूनिवर्सिटी को भेजी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details