जयपुर. नई दिल्ली के समिति कक्ष में संसद की शहरी विकास स्थाई समिति के बैठक आयोजित हुई. बैठक में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने स्मार्ट सिटी के मुद्दे उठाए. सांसद ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार स्मार्ट सिटी को लेकर गंभीर नहीं है और कछुआ चाल से स्मार्ट सिटी का कार्य किया जा रहा है.
पढ़ें-राहुल गांधी के राजस्थान दौरे पर बीजेपी का पलटवार, सतीश पूनिया ने कहा- राहुल अपने पुरखों का इतिहास भूल गए
सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि यदि ऐसे ही कार्य करते रहे तो निर्धारित समय अवधि में विकास कार्य को मूर्तरूप नहीं दिया जा सकेगा और ना ही जनता को समय पर विकास कार्यों का लाभ नहीं मिल पाएगा. वर्ष 2016 में बनाई गई कार्य योजना के अनुसार कार्य होते तो अभी तक स्मार्ट सिटी के काफी कार्य हो चुके होते. लेकिन सरकार की ओर से बार-बार कार्यों में परिवर्तन करने से अभी तक 75.21 करोड़ के कार्य ही पूर्ण हो पाए हैं, जो निर्धारित बजट का 10 फीसदी भी नहीं है.
जयपुर एमपी बोहरा ने पौंनड्रिक पार्क, चांदपोल अनाज मंडी से जुड़े मुद्दे, सवाईमान सिंह अस्पताल में कार्य की धीमी गति को लेकर नाराजगी व्यक्त की. सांसद ने मालवीय नगर और आदर्श में भूमिगत केबल बिछाने की प्रमुख मांग भी रखी, जिस पर समिति ने परीक्षण करवाने पर सहमति व्यक्त की.
पढ़ें-लॉकडाउन के बाद शुरू की गई ट्रेनों के स्टॉपेज कम न किए जाएं: सुभाष चंद्र बहरिया
संसद की स्थाई समिति में चर्चा के बाद MOHUA और SECY, LSG, GOR के अधिकारियों के बीच चर्चा हुई. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा की ओर से उठाए गए मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने पर सहमति व्यक्त की. इसके साथ ही 15 फरवरी को सांसद बोहरा स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों को गति देने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे.