जयपुर.जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शनिवार को पर्यटन मंत्रालय के अन्तर्गत जयपुर स्थित स्टेट होटल खासाकोठी, खातीपुरा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 व 4 एवं ग्राम पंचायत विधाणी में सघन पौधारोपण किया. बोहरा ने जयपुरवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया.
सांसद बोहरा ने पर्यटन विभाग और केंद्रीय विद्यालयों में कार्यरत अधिकारियों, कार्मिकों एवं ग्राम पंचायत विधाणी के निवासियों से आग्रह किया कि हमें वर्षा ऋतु में अधिकाधिक पौधारोपण करना चाहिए, ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वच्छ वातावरण और जयपुर में आने वाले पर्यटकों को हरियाली से आच्छादित मनोहारी दृश्य देखने को मिले.