राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्रालय समिति की बैठक में रखा नागौर सेना भर्ती का मामला - etv bharat hindi news

नागौर सेना भर्ती को नागौर में ही कराने को लेकर आरएलपी सांसद हुनमान बेनीवाल लगातार सक्रिय है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नागौर सांसद और रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति के सदस्य हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को डिफेंस कमेटी की बैठक में भाग लिया.

jaipur news, etv bharat hindi news
सांसद हनुमान बेनीवाल की मांग

By

Published : Sep 12, 2020, 4:16 AM IST

जयपुर.नागौर सेना भर्ती को नागौर में ही कराने को लेकर आरएलपी सांसद हुनमान बेनीवाल लगातार सक्रिय है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से नागौर सांसद और रक्षा मंत्रालय की स्थाई समिति के सदस्य हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को डिफेंस कमेटी की बैठक में भाग लिया. सांसद ने बैठक के एजेंडो पर चर्चा के साथ नागौर में सेना भर्ती को यथावत रखने की मांग को लेकर भी चर्चा की.

सांसद बेनीवाल ने इसको लेकर रक्षा समिति के चेयरमैन जुएल ओराम को पत्र भी दिया. बता दें कई सालों से सेना भर्ती नागौर में होती रही है. इससे जिले के हजारों युवाओं को लाभ मिलता है. लेकिन नागौर की सेना भर्ती को जोधपुर स्थानांतरित कर दिया गया है. अब सेना भर्ती में भाग लेने वाले युवाओं को जोधपुर जाना पड़ेगा और इससे उनको परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ेंःMSME उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्योग विभाग और सिडबी करेंगे मिलकर कामः परसादीलाल मीणा

सांसद हनुमान बेनीवाल इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी इस संबंध में बात कर चके है और उनसे सेना भर्ती को फिर से नागौर में स्थान्तरित करने की मांग कर चुके है. सोमवार से लोकसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा सोमवार से शुरू हो रहे लोकसभा के मानसून सत्र में नागौर सहित प्रदेश भर के मुद्दों और राजस्थान से सम्बंधित लंबित परियोजनाओ के मुद्दे उठायेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details