जयपुर.प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए सांसद दीया कुमारी ने विशेष राहत पैकेज की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखे पत्र में कहा कि, कोरोना के कारण प्रदेश का पर्यटन उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इसके बचाव के लिए तत्काल एक राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भेजकर ठप्प हो चुके राज्य के पर्यटन उद्योग के उत्थान के लिए समस्त कर में छूट के साथ विशेष पैकेज स्वीकृत करने की मांग करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि, राजस्थान अपनी संस्कृति, संस्कार, स्थापत्य और ऐतिहासिक धरोहरों के कारण विश्व प्रसिद्ध है. राजस्थान देशी और विदेशी पर्यटकों का में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है. इसी कारण इस पर्यटन व्यवसाय से लाखों की संख्या में लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं और यही आजीविका का माध्यम है.
ये पढ़ें:खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को मिलेगा जून तक निःशुल्क गेहूं
वहीं 'पधारो म्हारा देश' हमारे आतिथ्य सत्कार का परिचायक हैं. भारत भ्रमण पर वर्तमान में हमारा देश कोविड-19 की समस्या से जूझ रहा है. चूंकि महामारी बाहर से आने वाले व्यक्तियों के कारण फैली हैं. इस कारण आने वाले समय में पर्यटन व्यवसाय पूर्ण रूप से बाधित रहेगा. वहीं बड़े स्तर पर इस व्यवसाय से जुड़े होटल, रेस्टोरेंट मालिक, गाइड, हाथी मालिक, टूर एंड ट्रेवलर्स, ज्वेलरी और कपड़ा व्यापारी, कलाकार, शिल्पकारो का व्यवसाय संकट में आ गया है.
ये पढ़ें:अजमेर: बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने जिले को RED ZONE में मिलाने को लेकर कलेक्टर पर लगाया आरोप
साथ ही क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है. ऐसी विषम स्थिति में सरकार से अनुरोध करते हुए सांसद ने कहा कि, राज्य के निवासियों के रोजगार के इस प्रमुख केंद्र पर्यटन उद्योग के पूर्नरूत्थान और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की आजीविका को ध्यान रखते हुए एक विशेष राहत पैकेज स्वीकृत करें. वही इस व्यवसाय से संबंधित समस्त करो में छूट देते हुए जनता को राहत प्रदान करें.