राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सांसद बोहरा ने की रेलवे महाप्रबंधक से कोविड-19 से बचाव के लिए रेलवे की ओर से की गई तैयारी को लेकर की परिचर्चा

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से रेलवे की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए की गई तैयारियों को लेकर विस्तृत परिचर्चा की. जिसमें बोहरा ने महाप्रबंधक से कोविड से बचाव के लिए रेलवे अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाने, आवश्यकतानुसार आक्सीजन की व्यवस्था करने और चिकित्सा सुविधएं उपलब्ध कराने की बात कही.

jaipur latest news, rajasthan latest news
सांसद बोहरा ने रेलवे महाप्रबंधक से की परिचर्चा

By

Published : Apr 21, 2021, 8:57 PM IST

जयपुर.सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश से रेलवे की ओर से कोविड-19 से बचाव के लिए की गई तैयारियों और जयपुर संसदीय क्षेत्र की रेलवे से संबंधित मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने को लेकर विस्तृत परिचर्चा की. ताकि कोविड-19 की द्वितीय लहर से आमजन को राहत मिल सके.

सांसद बोहरा ने रेलवे महाप्रबंधक से कोविड-19 से बचाव के लिए रेलवे अस्पताल मे बेडों की संख्या बढ़ाने, आवश्यकतानुसार आक्सीजन की व्यवस्था करने और कोविड से बचाव के लिए चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही. ताकि आवश्यकता पड़ने पर रेलवे प्रशासन आमजन को सुविधा उपलब्ध कराकर राहत पहुंचा सकें. इसके अलावा सांसद ने कोविड की तैयारी के साथ ही जयपुर संसदीय क्षेत्र में रेलवे के विकास को लेकर भी परिचर्चा की.

पढ़ें:युवाओं को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सियासत शुरू, भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार से की ये मांग

साथ ही जयपुर-सवाईमाधोपुर दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य, दुर्गापुरा-सांगानेर के बीच कल्याणपुरा फाटक (फाटक संख्या-73) पर आर.ओ.बी या आर.यू.बी में परिवर्तन, जयपुर-डिग्गी-मालपुरा रोड पर रेलवे अंडर पास संख्या 74 की चैडाई और ऊंचाई बढ़ाने, जगतपुरा से गांधी नगर, ढ़हर के बालाजी, जयपुर से कनकपुरा तक रेलवे ट्रेक के दोनों ओर चार-दीवारी निर्माण का कार्य काफी दिनों से लम्बित चल रहा है. जिसे शीघ्र पूरा करने के लिए रेलवे प्रशासन को निर्देष दिए.

ताकि कल्याणपुरा फाटक (फाटक संख्या-73) और जयपुर-डिग्गी-मालपुरा रोड पर रेलवे अंडर पास संख्या 74 पर प्रतिदिन लगभग 1 किमी. तक लगने वाले जाम से आमजन को राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details