राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल और गाइडलाइन तय कर सरकार प्रवासी राजस्थानी को उनके गृह जिले तक पहुंचाए : बेनीवाल

सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर सीएम गहलोत और गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह किया है कि प्रवासी राजस्थानियों को उनके गृह जिले तक पहुंचाया जाए. जिससे कि लॉकडाउन का उद्देश्य भी बरकरार रहे और ये लोग अपने घर परिवार तक भी पहुंच सके.

jaipur news  mp beniwal tweeted  tweeted to gehlot and amit shah
सरकार प्रवासी राजस्थानी को उनके गृह जिले तक पहुंचाए

By

Published : Apr 21, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 6:23 PM IST

जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों की पीड़ा से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया है. साथ ही आग्रह किया है कि स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल और गाइडलाइन तय करके राज्य सरकार को प्रवासी राजस्थानी लोगों को उनके गृह जिले और गांव तक लाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएं. ताकि लॉकडाउन का उद्देश्य भी बरकरार रहे और ये लोग अपने घर परिवार तक भी पहुंच सके. हनुमान बेनीवाल ने ये आग्रह ट्विटर के जरिए किया है.

सरकार प्रवासी राजस्थानी को उनके गृह जिले तक पहुंचाए

बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि प्रवासी राजस्थान के बंधुओं की तकलीफ उनकी तकलीफ है और वह उन्हें अपने गृह जिले और घर तक लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इसमें यदि विलंब होता है तो वह थोड़ा सा धैर्य रखें, क्योंकि यह उनके जीवन को बचाने के लिए ही किया जा रहा है. बेनीवाल ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा कि प्रवासी मजदूर और अन्य प्रवासी राजस्थानी लगातार राजस्थान आने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःबालोतरा में भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी का मामला, पूनिया ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप

निश्चित तौर पर लॉकडाउन में आवागमन सही नहीं है, लेकिन 1 माह से अधिक समय होने के कारण ये सभी मानसिक वेदना झेल रहे हैं. बेनीवाल ने लिखा कि कई प्रदेशों में काम के अभाव में इन लोगों के सामने आजीविका का संकट भी खड़ा हो गया है. ऐसे में केंद्र सरकार को राजस्थान सरकार को अनुमति देकर इन प्रवासियों को लाने में सहायता करना चाहिए.

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रवासी लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए एक छूट देने की मांग की थी. अब गहलोत की ही मांग को हनुमान बेनीवाल ने भी उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से निवेदन किया है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details