जयपुर.राजस्थान के सात जिलों के 2400 स्कूलों में बच्चों को बेहतर हाइजीन के प्रति जागरूक (Hygiene awareness campaign in rajasthan schools) करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने निजी संगठन के साथ एमओयू किया है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि आज टाबर सोसायटी के माध्यम से एक स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत एमओयू पर दस्तखत किए गए हैं.
शिक्षा विभाग की ओर से चलाए जाने वाले अभियान के तहत प्रदेश के 7 जिलों की 2400 स्कूलों में हाथों (Campaign for prevention of corona in Rajasthan schools) को साफ रखने का अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी और खेल-खेल में बच्चों को हाथों को साफ रखने के तरीके बताकर इसके फायदे समझाए जाएंगे. इससे बच्चों को कोरोना सहित अन्य रोगों से बचाने में मदद मिलेगी.
पढ़ें.जयपुर में एक और शख्स ओमीक्रोन पॉजिटिव, जर्मनी और यूक्रेन से भी पॉजिटिव आए सामने
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट (new variants of corona) से बच्चों को बचाने के लिए (BD Kalla Appeal to Central Government) केंद्र सरकार को जल्द से जल्द बच्चों का (BD Kalla on Child Vaccination) टीकाकरण शुरू करवाना चाहिए. अगर जल्द से जल्द बच्चों के टीके लगाने का कार्य शुरू किया जाता है तो कोरोना महामारी से बच्चों को बचाने में मदद मिलेगी.