जयपुर.भगवान गणेश की आराधना करने के लिए आमदिनों में बुधवार के दिन हजारों भक्तों की कतार मोती डूंगरी गणेश मंदिर के बाहर नजर आती थी. लॉकडाउन के कारण भक्त मंदिर में नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में मंदिर प्रशासन की ओर से भक्तों के लिए भगवान के दर्शन की ऑनलाइन व्यवस्था की है.
राजधानी के प्रसिद्ध मोती डूंगरी मंदिर जहां प्रथम पूज्य भगवान गणेश के दर्शन के लिए हर बुधवार लाखों श्रद्धालु पहुंचते थे, लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन में धार्मिक स्थलों को भी बंद किया गया है. जिसके चलते बीते 22 मार्च से मोती डूंगरी मंदिर के पट भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं. साथ ही मंदिर प्रशासन ने परिसर के बाहर कोरोना महामारी से बचाव के लिए एहतियात बरतने के संदेश वाले बैनर पोस्टर भी लगाए हैं. वहीं भक्तों की आस्था को देखते हुए भगवान के ऑनलाइन दर्शन की भी व्यवस्था की है.
डेढ़ लाख लोगों को भोजन मुहैया
इस संबंध में मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि मंदिर में भगवान की सेवा-पूजा, भोग-आरती पहले की भांति चल रही है, लेकिन श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए पट बंद है. भगवान के दर्शन के लिए ऑनलाइन दर्शन और सोशल मीडिया पर व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें.SPECIAL: गोविंद देव जी मंदिर में लॉकडाउन के दौरान भी 7 झांकियों की सेवा, ऑनलाइन और टीवी पर दर्शन की सुविधा
वहीं मंदिर में साफ-सफाई और रखरखाव के साथ-साथ यहां के सेवादारों के वेतन को लेकर राज्य सरकार से मदद के सवाल पर महंत कैलाश शर्मा ने कहा कि मंदिर प्रशासन इस लॉकडाउन के दौरान अब तक करीब डेढ़ लाख से अधिक लोगों को भोजन उपलब्ध करा चुका हैं.