जयपुर. चिकित्सा विभाग से जुड़े बेरोजगारों के लिए राहत भरी खबर है. चिकित्सा विभाग ने आयुर्वेद से जुड़े 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भर्ती की मंजूरी को लेकर राज्य चुनाव आयोग को प्रस्ताव भी भेजा है.
डॉ. शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा रही है. उन्होंने बताया कि उदयपुर आयुर्वेद कॉलेज में 13 प्राध्यापक और योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी के 33 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थना भेजी गई है. उन्होंने बताया कि आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के 450 और आयुर्वेद नर्स व कंपाउण्डर के 550 पदों की भर्ती के लिए राज्य चुनाव आयोग को मंजूरी हेतु प्रस्ताव भिजवाया गया है.
पढ़ें-कोरोना मरीजों के लिए सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 30 मिनट में संक्रमित तक पहुंचेगी मदद