राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थानः आयुर्वेद से जुड़े एक हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, चिकित्सा विभाग ने की घोषणा - Rajasthan health Department News

प्रदेश में आयुर्वेद विभाग में एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी. चिकित्सा एवं स्वास्थय मंत्री रघु शर्मा ने भर्ती की मंजूरी को लेकर राज्य चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा है.

Recruitment in Ayurveda Department in Rajasthan,  Rajasthan health Department News
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा

By

Published : Sep 22, 2020, 8:03 PM IST

जयपुर. चिकित्सा विभाग से जुड़े बेरोजगारों के लिए राहत भरी खबर है. चिकित्सा विभाग ने आयुर्वेद से जुड़े 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की घोषणा की है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भर्ती की मंजूरी को लेकर राज्य चुनाव आयोग को प्रस्ताव भी भेजा है.

आयुर्वेद से जुड़े एक हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

डॉ. शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ की जा रही है. उन्होंने बताया कि उदयपुर आयुर्वेद कॉलेज में 13 प्राध्यापक और योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी के 33 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थना भेजी गई है. उन्होंने बताया कि आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के 450 और आयुर्वेद नर्स व कंपाउण्डर के 550 पदों की भर्ती के लिए राज्य चुनाव आयोग को मंजूरी हेतु प्रस्ताव भिजवाया गया है.

पढ़ें-कोरोना मरीजों के लिए सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, 30 मिनट में संक्रमित तक पहुंचेगी मदद

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा विभाग की कोरोना संक्रमण काल में महत्वूपर्ण भूमिका रही है. विभाग प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन की सेवा कर रहा है. विभाग की ओर से रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले काढ़े और अन्य दवाईयों का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है. विभाग में नई भर्तियों के बाद उसकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगा, जिसका आमजन को सीधा फायदा होगा.

स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन

आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग में कार्यरत चिकित्साकर्मी अपने स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी निदेशालय के अधिकारी व कर्मचारी ऑनलाइन आवेदन 25 सितंबर से 7 अक्टूबर के मध्य विभाग की वेबसाइट पर कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details