जयपुर: सीएम गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि चिरंजीवी योजना (Chiranjeevi Yojana) में अबतक एक लाख से ज्यादा लाभार्थियों के 100 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि के कैशलैस इलाज हो चुके हैं. प्रदेश के लोग इतनी बड़ी संख्या में चिरंजीवी योजना का लाभ लेकर स्वस्थ हो रहे हैं, यह खुशी की बात है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिरंजीवी योजना में अबतक रजिस्ट्रेशन नहीं कराने वाले लोगों से कहा है कि वे अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि जरूरत पड़ने पर पांच लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज मिल सके.
पढ़ें:चिरंजीवी योजना में अब तक 3.21 लाख परिवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन, अब रजिस्ट्रेशन कराने पर 1 अगस्त से मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 मई 2021 से शुरू किया है. इस योजना के जरिए सरकारी और योजना से जुड़े निजी अस्पताल में भर्ती होने पर लाभार्थी को 5 लाख तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गई है.
इस योजना के तहत किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य खराब होने पर वह निजी अस्पताल में जाकर 500000 तक का कैशलेस उपचार करा सकता है. इसमें अस्पताल में भर्ती होने से पहले और डिस्चार्ज होने के बाद तक के इलाज का भी प्रावधान है.
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कोरोना (Corona) और ब्लैक फंगस (Black Fungus) जैसी गंभीर बीमारियों को भी जोड़ा गया था. यही वजह है कि कोरोना वैश्विक महामारी में प्रदेश के लोगों को इस योजना के तहत बड़ी राहत मिली है.