राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में अब तक एक करोड़ 8 लाख से अधिक लगी कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत जयपुर में 17 अप्रैल तक एक करोड़ 8 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इसके अलावा रविवार को 5 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज प्रदेश में पहुंचेगी.

jaipur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज
जयपुर में अब तक एक करोड़ 8 लाख से अधिक लगी कोरोना वैक्सीन

By

Published : Apr 18, 2021, 6:49 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 17 अप्रैल तक एक करोड़ 8 लाख 75 हजार से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं रविवार को 5 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज जयपुर पहुंचेगी.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने राजस्थान के चिकित्सा कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन में अच्छा कार्य कर प्रदेश को देश का अग्रणी प्रदेश बनाने हेतु बधाई दी है. अब तक राजकीय स्वास्थ्य और निजी अस्पतालों में 1 लाख 19 हजार 457 सत्र आयोजित किए गए हैं.

पढ़ें:विधायक अमीन कागजी के बाद कृष्णा पूनिया भी कोरोना की जद में, CM ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

इनमें 94 लाख 58 हजार 034 लोगों को प्रथम डोज और 14 लाख 16 हजार 599 को दूसरी डोज लगाई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आयोजित किए जा रहे सत्रों में केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार पात्र व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि 17 अप्रैल को तय 1952 वैक्सीनेशन सत्र में से 1951 सत्र आयोजित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन सत्र में तय लक्ष्य 1 लाख 8 हजार 233 था. जिसके विरुद्ध 1 लाख 48 हजार 492 लोगों का टीकाकरण किया गया है. इसके अलावा हेल्थ केयर, फ्रंटलाइन वर्कर को भी पहली और दूसरी डोज लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details