राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर, प्रदेश में बीते 17 दिनों में 3 हजार से अधिक मामले आए सामने

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं. बीते 17 दिनों में कोविड-19 संक्रमण के 3438 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं. वहीं, प्रदेश में कुछ ऐसे जिले भी हैं जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिनमें राजधानी जयपुर समेत डूंगरपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, भीलवाड़ा और राजसमंद जिला शामिल है.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, More than 3 thousand corona cases in rajasthan
राजस्थान में बीते 17 दिनों में 3 हजार से अधिक कोरोना के मामले

By

Published : Mar 18, 2021, 6:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मामलों के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है और बताया जा रहा है कि ये कोविड-19 की दूसरी लहर है.

राजस्थान के अलावा कुछ ऐसे अन्य राज्य भी है जहां संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. राजस्थान की बात की जाए तो बीते 17 दिनों में कोविड-19 संक्रमण के 3438 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं और संक्रमण के मामलों के बढ़ने के साथ ही चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में अलर्ट भी जारी कर दिया है.

पढ़ें-पांच हजार से ज्यादा आबादी वाले गांव और कस्बों में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने के लिए काम शुरू: गोविंद डोटासरा

इसके साथ ही ये अपील भी की जा रही है कि एक बार फिर से लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें ताकि संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाई जा सके. राजस्थान के कुछ जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और चिकित्सा विभाग के लिए एक बार फिर से परेशानी खड़ी हो रही है. इनमें राजधानी जयपुर समेत डूंगरपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, भीलवाड़ा और राजसमंद जिला शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details